राजनांदगांव

जौहरी से लूटपाट के तीन आरोपी बंदी, सोमनी पुलिस ने जेवर बेचने की कोशिश करते पकड़ा
29-Oct-2021 11:49 AM
जौहरी से लूटपाट के तीन आरोपी बंदी, सोमनी पुलिस ने जेवर बेचने की कोशिश करते पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। सोमनी के बनबघेरा साप्ताहिक बाजार से लौटते एक जौहरी के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने दुर्ग शहर में लूटे गए जेवरों को बेचने की कोशिश के बीच धरदबोचा है। राजनांदगांव शहर के हरीशचंद्र सोनी आसपास के ग्रामीण बाजारों में सालों से साप्ताहिक बाजार में सोने-चांदी का व्यवसाय करते है। 6 अक्टूबर को बनबघेरा से साप्ताहिक बाजार के बाद जब सोनी राजनांदगांव लौट रहे थे, उसी दौरान शाम को बनबघेरा और तुमडीलेवा के बीच सूनसान मार्ग में तीन अज्ञात लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट करते आरोपी करीब 5 किलोग्राम चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी की शिकायत पर सोमनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि चालकदास नामक एक युवक ने बाजार में व्यापारी के संबंध में रेकी थी। इसके बाद करन साहू और सुनील साहू के साथ सुनियोजित तरीके से लूटपाट की। आरोपियों की पतासाजी के लिए दुर्ग पुलिस से भी मदद ली गई। इस बीच जेवरों को दुर्ग के मोहननगर इलाके में बेचने की सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। सोमनी थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी ने एक विशेष टीम को आरोपियों की तलाश के लिए तैनात किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 3 किलो चांदी के जेवरात बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत दो लाख रुपए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news