राजनांदगांव

कुम्हालोरी, आरला और कोटराभाठा में शत-प्रतिशत टीकाकरण
29-Oct-2021 4:25 PM
कुम्हालोरी, आरला और कोटराभाठा में शत-प्रतिशत टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के आदेशानुसार एवं डॉ.निशा मिश्रा के नेतृतव में हेल्थ वैलनेस सेंटर बेलटिकरी टीम द्वारा 3 ग्राम पंचायत में क्रमश: ग्राम कुम्हालोरी, आरला एवं कोटराभांटा में घर-घर जाकर लोगों को प्रोत्साहित कर टीका लगाने प्रेरित किया गया।

टीम द्वारा इस अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने दिन-रात मेहनत कर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण किया। कोरोना के इस विकट परिस्थिति को देखते गांव का कोई भी व्यक्ति या जनमानस छूटने ना पाए। इस लक्ष्य को टीम की भागीदारी, मेहनत और लगन से पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते 100 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम में हेल्थ वैलनेस सेंटर बेलटिकरी की टीम आरएचओ संजय कुमार सोनी, एसीएचओ लक्ष्मी देशमुख, एएनएम सरिता निषाद, सुपरवाइजर मेघनाथ भुआर्य, कुम्हालोरी सरपंच भूषण निषाद, आरला सरपंच खेमदास साहू तथा कोटराभांटा सरपंच खिलेश्वरी नेताम तथा तीनों गांव के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहने एवं समस्त मितानिन बहनों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news