राजनांदगांव

संस्कार श्रद्धांजलि संस्था ने की दिव्यांग की मदद
29-Oct-2021 5:19 PM
संस्कार श्रद्धांजलि संस्था ने की दिव्यांग की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर।
कुतुलबोड भाटागांव निवासी दृष्टिहीन विजय साहू की राहें उस वक्त अवरुद्ध हो गई, जब उत्तरप्रदेश स्थित दिव्यांगजनों के शिक्षण के लिए विख्यात जगतगुरू भद्राचार्य विश्वविद्यालय में स्पेशल बीएड कोर्स के द्वितीय वर्ष के साथ ही तीसरे व चौथे सेमेस्टर की फीस 35000 रुपए उसे जमा करने को कहा गया। पैसा नहीं होने की वजह से अधूरी स्थिति में उसे अपनी शिक्षा रोकने मजबूर होना पड़ा।  विजय ने अपने जान-पहचान व रिश्तेदारों से भी मदद मांगी, पर कहीं से उसे मदद नहीं मिली, तब उसने दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत संस्था संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्ट को अपनी व्यथा बताई। संस्था अध्यक्ष सतीश ने स्वयं के साथ ही कुछ समाजसेवियों के सहयोग से न केवल पूरी फीस जमा की, बल्कि उसके आने-जाने की भी पूरी व्यवस्था की।

शिक्षा के क्षेत्र में बचपन से मेधावी छात्र रहे दृष्टिहीन विजय ने बताया कि उसके पिता की 2016 में मृत्यु उपरांत उसकी मां ने उसके बड़े दृष्टिहीन व छोटे सामान्य भाई को मजदूरी कर पाला-पोसा व उसे भी एमए तक की पढ़ाई करवाई। वह आगे बड़ी शासकीय नौकरी करने के साथ दृष्टिहीनों के उत्थान के लिए कुछ करना चाहता है।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व संस्कार श्रद्धांजलि की पहल पर महराजपुर के कीर्तन चंद्रवंशी को भी इसी कॉलेज में दाखिला मिला था। कीर्तन आज आंध्र बैंक में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर है। संस्था ने दृष्टिहीनों की उच्च शिक्षा के लिए कुछ वर्ष पूर्व रिकार्डिंग स्टुडियो स्थापित कर सैकड़ों दृष्टिहीन भाई-बहनों को डीबीडी व रेकॉर्ड सीडी भी उपलब्ध करवाई, जिसकी मदद से कई दृष्टिहीनों को शासकीय नौकरी भी मिली। संस्था की पहल पर लगभग 25 छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु सीआरसी सेंटर के सौजन्य से टेबलेट व मोबाइल एवं ब्लाइंड किट उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके साथ ही संस्था ने प्रदेश के 100 दृष्टिहीनों छात्र-छात्राओं के लिए रेलवे व अन्य उच्च शासकीय परीक्षाओं के लिए शिवा कोचिंग के सहयोग से तीन माह तक नि:शुल्क कोचिंग के साथ भोजन आवास की व्यवस्था भी की गयी थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news