राजनांदगांव

योजना का लाभ लेने भटक रहे मरीज
29-Oct-2021 5:21 PM
योजना का लाभ लेने भटक रहे मरीज

अब तक मुख्यालय में नहीं खुली धन्वंतरी जेनरिक दवा दुकान

अंबागढ़ चौकी, 29 अक्टूबर। गरीब और जरूरतमंद मरीजों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराने छग शासन हर जिला व ब्लॉक मुख्यालयों में श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल की स्थापना की है, पर सीएम की घोषणा के बाद भी अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। इस नगर व क्षेत्र के बीमार मरीज शासन की इस योजना का लाभ लेने भटक रहे हैं और अधिकारी यह भी बता नहीं पा रहे हैं कि ब्लॉक में यह सस्ती दवाई वाली जेनरिक मेडिकल कब तक शुरू हो पाएगी।

मुख्यमंत्री ने सप्ताहभर पहले गरीब और जरूरतमंदों के जीवनरक्षा व सस्ती इलाज के लिए हर ब्लॉक व जिला मुख्यालय में श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। सप्ताहभर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया, लेकिन अंबागढ़ चौकी में अब तक इस योजना का प्रारंभ नहीं हो पाया है। प्रशासन व स्वास्थ्य एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग के अधिकारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि इस योजना के तहत अंबागढ़ चौकी में कब श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया जाएगा। इधर नगर एवं क्षेत्रवासी इस योजना का लाभ लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का चक्कर काट रहे हैं।

नगर के वार्ड 10 निवासी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी, पार्षद मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा ने कहा कि इलाज के लिए परेशान गरीब व जरूरतमंदों के लिए छग शासन की योजना श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर की स्थापना जल्द से जल्द होनी चाहिए।

क्योंकि इससे नगर ही नहीं क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा और लोग महंगा इलाज व दवाईयों की परेशानियों से मुक्ति पाएंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शासन की इस योजना का शुभारंभ ब्लॉक मुख्यालय में जल्द से जल्द करने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news