राजनांदगांव

9 ब्लॉकों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
29-Oct-2021 6:58 PM
9 ब्लॉकों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मैराथन खेलों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे युवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। राजीव गांधी युवा मितान क्लब अंतर्गत इन दिनों जिले के 9 विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मड़ई के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी, रस्साकस्सी, खो-खो, वॉलीबाल एवं मैराथन खेलों की धूम मची है और ग्रामवासी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिले में खेलों को बढ़ावा देने की पहल कारगर रही है। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र के 15 वर्ष से 35 वर्ष के बीच महिला एवं पुरूष खेलों में शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन 17 से 27 अक्टूबर तक पंचायत स्तर आयोजित हुई। पांच स्तर पर होने वाला यह आयोजन 10 से 25 नवंबर तक संकुल स्तर, 1 से 15 दिसम्बर तक जोन स्तर, 18  से 28 दिसम्बर तक विकासखंड स्तर पर होगा। जिला स्तर के आयोजन जनवरी माह में प्रस्तावित है। 

इसी कड़ी में ग्राम अंजोरा में आयोजित खेल मड़ई में युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। ग्रामीण समुदाय ने खिलाडिय़ों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। मुख्य रूप से कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा जनपद पंचायत सीईओ एसके ओझा द्वारा तैयार की गई। सरपंच अंजू शैलेश साहू, स्टेडियम प्रबंधक एवं राजनांदगांव के क्रीड़ा अधिकारी रणविजय प्रताप सिंह, सरपंच प्रतिनिधि शैलेष साहू, मितान क्लब के जीतू साहू, सचिव आशुतोष, रोजगार सहायक, आपरेटर, हाई स्कूल के समस्त स्टाफ, ग्राम स्तर के युवकों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के क्रीड़ा शिक्षक, जनपद पंचायत के स्टाफ अन्य विभाग के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news