राजनांदगांव

एसपी ने किया फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ
29-Oct-2021 6:59 PM
एसपी ने किया फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 31 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रम के तहत 26 अक्टूबर को छठवें दिन एसपी डी. श्रवण ने स्थानीय पुलिस लाइन के कक्ष में पुलिस कल्याण फिजियोथेरेपी केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एसपी श्री श्रवण ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा के मार्गदर्शन में पुलिस कल्याण फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ हुआ है, जो पुलिस परिवार के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में फिजियोथेरेपी सेंटर में सर्वाइकल एवं मांसपेशियों की तकलीफ और लकवा, साइटिका, फैक्चर होने के बाद फिजियोथेरेपी कराने से लाभ होता है। यहां फिजियोथेरेपी के सारे इंस्टरूमेंट उपलब्ध रहेंगे। वहीं शहर के फिजियोथेरेपिस्ट  एवं स्पेशलिस्ट डॉ. हर्ष मोतीराम अपनी सेवाएं देंगे।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता द्वाा पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस परिवार के लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news