राजनांदगांव

कोरोना टीकाकरण में जिले ने किया 16 लाख का पड़ाव पार
30-Oct-2021 5:18 PM
कोरोना टीकाकरण में जिले ने किया 16 लाख का पड़ाव पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
कोरोना टीकाकरण में जिले ने 16 लाख का पड़ाव पार कर लिया है। जिले में टीका लहर के लिए जनसामान्य में अपूर्व उत्साह रहा। शिद्दत से की गई कोशिश रंग लाई है और जिले ने टीकाकरण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। टीम का जज्बा और जनसामान्य की जागृति ने टीकाकरण के लिए मिसाल प्रस्तुत की है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में टीकाकरण के लिए टीम ने पूरी ऊर्जा एवं प्रतिबद्धता से कार्य किया है। जिसका यह सुखद परिणाम मिला है। दूरदराज क्षेत्रों में टीकाकरण कराना चुनौतीपूर्ण भी रहा। टीम के अथक प्रयासों से यह संभव हो सका। कलेक्टर सिन्हा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जिलेवासियों, सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण के लिए जनमानस में जागरूकता लाने के लिए मीडिया के साथियों को बधाई दी।

कलेक्टर सिन्हा ने नागरिकों का आव्हान करते कहा कि टीकाकरण की यह रफ्तार नहीं रूकनी चाहिए। कोरोना की विभीषिका से सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि हर नागरिक टीकाकरण कराएं। आगे भी इसी तरह पूरे जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने के लिए कार्य करें। कोरोना टीकाकरण के लिए टीम ने व्यापक अभियान चलाकर घर-घर दस्तक भी दी है। जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लगाया था उनका चिन्हांकन करते व्यापक टीकाकरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले के दो विकासखंड डोंगरगांव एवं मोहला शत-प्रतिशत टीकाकृत हो चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news