राजनांदगांव

अंतरराज्यीय डोंगरगढ़-बोरतलाव मार्ग के कार्य को शुरू करने कलेक्टर से मिले ग्रामीण
30-Oct-2021 5:48 PM
अंतरराज्यीय डोंगरगढ़-बोरतलाव मार्ग के कार्य को शुरू करने कलेक्टर से मिले ग्रामीण

स्टापडेम और सीसी रोड की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। 
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में शुक्रवार को जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत चिद्दो के सरपंच व अन्य लोगों ने एक वर्ष से डोंगरगढ़-बोरतलाव अंतर्राज्यीय मार्ग अवरूद्ध निर्माण को अविलंब प्रारंभ करने की मांग करते कलेक्टर से मुलाकात की।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री खान ने कलेक्टर को बताया कि डोंगरगढ़-बोरतलाव मार्ग जो एक अंतर्राज्यीय मार्ग है एवं डोंगरगढ़ ग्रामीण वनांचल में ग्राम खरकाटोला, बरनाराकला, पनियाजोब को जोडऩे वाला प्रमुख मार्ग है, जो छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र को जोड़ता है। वनांचल के रहवासियों के लिए आवागमन एवं अन्य सुविधाओं को जोड़ऩे के लिए यह एक महत्वपूण्र मार्ग है। पूर्ववर्ती सरकार ने इसे मात्र सामान्य ग्रामीण सडक़ मानते लगभग 8.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति देकर मार्ग निर्माण प्रस्तावितत किया था, किन्तु विचारणीय तथ्य यह है कि इस राशि से यदि यह मार्ग बनाया जाता तो मुश्किल से 6 माह ही टिक पाता। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते ही ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला तथा उन्हें इस मार्ग में वाहनों की भारी आवाजाही को देखते तथा अंतर्राज्यीय सडक़ मार्ग होने के कारण सडक़ की गुणवत्ता में वृद्धि किए जाने के तथ्यों को रखते सडक़ निर्माण की राशि में वृद्धि की स्वीकृति की मांग रखी गई, जिस पर ग्रामीण वनांचल रहवासियों की सुविधा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सडक़ निर्माण के लिए पूर्व में स्वीकृत राशि के अतिरिक्त 4.50 करोड़ स्वीकृत किया गया। इस प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा इस मार्ग के लिए 12.50 करोड़ रपए स्वीकृत किए गए।

श्री खान ने कलेक्टर को बताया कि गत् एक वर्ष से डोंगरगढ़ से बोरतलाव का मार्ग निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है तथा डोंगरगढ़ ग्रामीण एवं शहरी निवासियों द्वारा इस मार्ग से आवागमन किए जाने के समय अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि राज्य शासन से राशि स्वीकृत हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं संबंधित ठेकेदार को डोंगरगढ़-बोरतलाव मार्ग निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ किए जाने का आदेश प्रसारित करने की मांग की।

कृषि कार्य में मिलेगी सुविधा
ग्राम पंचायतत चिद्दो के सरपंच ने किसानों की समस्या को लेकर खरखाटोला के नाले में स्टापडेम बनाने की मांग की। सरपंच ने मांग करते कहा कि खरखाटोला के नाले में स्टाप डेम में पानी रूकने से ग्राम के किसानों को कृषि कार्य में सुविधा होगी। वहीं चिद्दो बाजार चौक से मुक्तिधाम तक सीसी रोड बनाने की मांग भी की। इससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news