राजनांदगांव

महिला से छेड़छाड़ के आरोप में घिरे जक्के पुलिस बेस कैम्प प्रभारी
30-Oct-2021 6:31 PM
महिला से छेड़छाड़ के आरोप में घिरे जक्के पुलिस बेस कैम्प प्रभारी

आरोपों की होगी निष्पक्ष जांच, नहीं मिली है लिखित शिकायत-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अक्टूबर।
मानपुर के नक्सल क्षेत्र जक्के पुलिस बेस कैम्प प्रभारी पर गांव की एक महिला ने कथित छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। हालांकि महिला की ओर से अफसरों को लिखित में शिकायत नहीं दी गई है। मानपुर के एएसपी और एसडीओपी समेत अन्य पुलिस अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

एसपी श्री श्रवण ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रभारी पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी। फिलहाल लिखित शिकायत नहीं आई है।

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पीडि़त महिला ने मोबाइल गुम हो जाने की जक्के प्रभारी से शिकायत की थी। मोबाइल के प्रकरण को लेकर जक्के प्रभारी मोरध्वज प्रधान जांच कर रहे थे। इस मामले को लेकर बयान के लिए प्रभारी का पीडि़ता के घर आना-जाना हुआ।

आरोप है कि प्रभारी ने बयान के दौरान ही महिला से कथित रूप से छेड़छाड़ की। गांव में छेड़छाड़ की खबर जंगल में आग लगने की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने पूरे मामले को लेकर प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीण और जक्के प्रभारी के बीच बढ़ते विवाद के बाद मानपुर एसडीओपी हरीश पाटिल और थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

सूत्रों के अनुसार पीडि़ता शिकायत करने के लिए मानपुर में शीर्ष अफसरों से मिलने के लिए पहुंची थीं। मुलाकात नहीं होने की वजह से आज राजनांदगांव के लिए पीडि़ता सपरिवार रवाना हुईं। माना जा रहा है कि पीडि़ता एसपी डी. श्रवण से मिलकर पूरे मामले की शिकायत कर सकती हंै।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले छेड़छाड़ के आरोपी प्रभारी प्रधान को औंधी से जक्के में पदस्थ किया गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news