राजनांदगांव

देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे बेचने पर विवाद, दुकानदार पर कार्रवाई
30-Oct-2021 6:50 PM
देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे बेचने पर विवाद, दुकानदार पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 खैरागढ़, 30 अक्टूबर।
नगर में देवी देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे बेचने पर दीपावली से पहले ही विवाद हो गया। इस दौरान नाराज लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देवी देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे को पुलिस ने जब्त कर लिया है और दुकानदार को देवी-देवताओं वाले पटाखे नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी है। नाराजगी और नारेबाजी के बीच प्रशासन ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरागढ़ के गोल बाजार स्थित एक पटाखे की दुकान में देवी देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे बेचने की जानकारी मिलने के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्य व आम नागरिकों ने दुकान पहुंचकर इसका विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम लवकेश धुव, तहसीलदार पीतम साहू समेत खैरागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस दौरान नाराज लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देवी देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे को पुलिस ने जब्त कर लिया है और दुकानदार को देवी-देवताओं वाले पटाखे नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी है। नाराजगी और नारेबाजी के बीच प्रशासन ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की।

जिसके बाद लोग शांत हुए नाराज लोगों ने साफ कहा कि किसी भी दुकान की हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें लगे हुए पटाखे किसी भी कीमत पर नहीं बेचने दिया जाएगा। देवी देवताओं की तस्वीर लगी पटाखों के कारण समस्त हिंदू और हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचता है।

नगर के फतेह मैदान में पटाखा दुकानों की नीलामी के बाद एसडीएम लवकेश ध्रुव ने स्थानीय थाना परिसर में जरूरी बैठक लेकर हिदायत दी। बैठक में सीएमओ नगर पालिका सीमा बक्शी, थाना प्रभारी राजेश साहू मौजूद रहे। इस दौरान किसी भी प्रकार से देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों का संग्रहण और विक्रय नहीं किए जाने और इस तरह की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

पटाखा व्यवसायियों ने भी इस दौरान एकजुटता के साथ ऐसे पटाखों का विक्रय नहीं करने का आश्वासन प्रशासन को दिया है। एसडीएम लवकेश ध्रुव ने दुकानदारों को नियमों का पालन करने सहित सभी से व्यवस्थित दुकानदारी के निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से भी पुलिस और नगर पालिका को आवश्यक कदम और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news