राजनांदगांव

मजदूरी नहीं मिलने पर नौकर और साथी ने की थी किसान दंपत्ति की हत्या
31-Oct-2021 4:27 PM
मजदूरी नहीं मिलने पर नौकर और साथी ने की थी किसान दंपत्ति की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर।
जिले के घुमका क्षेत्र के सलोनी खार स्थित एक फार्म हाउस में किसान दंपत्ति की हत्या मजदूरी नहीं दिए जाने से गुस्से में आकर नौकर ने अपने एक दोस्त के साथ की थी। पुलिस के मुताबिक करीब 35 हजार रुपए का मालिक पर नौकर का बकाया था। कई दिनों से मेहनताना मांगने के लिए चक्कर लगा रहा था। बाद में चिढ़ में आकर पति-पत्नी की हत्या कर दी।

एसपी डी. श्रवण ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने से पहले अपने मालिक का ट्रैक्टर भी चोरी कर लिया था। आरोपी महेन्द्र कुमार यादव (25) निवासी पचपेड़ी शीतला पारा भिलाई-3 हालमुकाम आश्रय स्थल रैनबसेरा राजनांदगांव व लोकेश (18) घोटिया ओपी मोहारा थाना डोंगरगढ़ हाल आश्रय स्थल रैन बसेरा राजनांदगांव को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि 28 अक्टूबर को देशमुख फार्म हाउस के मालिक वाणीविलास देशमुख निवासी सुभाष नगर कसारीडीह दुर्ग ने ग्राम सलोनी स्थित फार्म में रहने वाले किसान हरियाणा निवासी महावीर सिंह जाट (43)  मटोर थाना कलायत जिला कैथल व उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह जाट (37) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों का शव खून से लथपथ घर में मिला। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

फार्म हाउस के मालिक वाणीविलास देशमुख ने बताया कि अपने 40 एकड़ कृषि भूमि 28 एकड़ जमीन पर इकरारनामा कर हरियाणा निवासी महावीर सिंह जाट खेती कर रहा था। इसके अतिरिक्त डंगनिया थाना गुंडरदेही जिला बालोद, ग्राम ढ़ाबा अंजोरा दुर्ग एवं कटनी मध्यप्रदेश में भी कृषि कारोबार था। उन्हें 27 अक्टूबर की शाम 7 बजे अंतिम बार जीवित देखा गया था। 28 अक्टूबर को फार्म हाउस पर नहीं देखे जाने एवं निवास स्थान में ताला लगा होने से थाना में गुम इंसान की शिकायत की गई थी।

पुलिस ने आरोपी के हवाले से बताया कि आरोपी महेन्द्र यादव महावीर सिंह जाट के कृषि फार्म में मजदूरी करता था,  5 माह का 7 हजार प्रतिमाह के हिसाब से 35 हजार रुपए महावीर सिंह जाट द्वारा नहीं दिया था। इस कारण से वह 18 अक्टूबर को फार्म हाउस गया था, लेकिन कोई नहीं मिला तो ट्रैक्टर चोरी किया था, जिसे नगपुरा में छोडक़र वापस राजनांदगांव आ गया था, फिर रुपए लेने के लिए 27 अक्टूबर की रात को अपने साथी लोकेश के साथ गया था। सबसे पहले लोहे की स्प्रिंकलर पाइप से मीनाक्षी को मारा। बाद में महावीर जाट को भी सिर में मारकर हत्या कर दिया।

 मृतक के 5 एटीएम कार्ड, लाइसेंस, परिचय पत्र, 2 मोबाइल, सोने-चांदी के आभूषण, 11300 रुपए नगदी को दोनों आरोपियों के कब्जे से आश्रय स्थल रैनबसेरा पुराना सिविल लाइन राजनंादगांव तथा दो नग लोहे का स्प्रिंकलर, सलोनी नाला एनीकट से निशानदेही पर गोताखोर की मदद से निकालकर जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news