राजनांदगांव

करोड़ों की सडक़ उधडऩे लगी, राहगीरों-ग्रामीणों में रोष
31-Oct-2021 4:31 PM
करोड़ों की सडक़ उधडऩे लगी, राहगीरों-ग्रामीणों में रोष

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 31 अक्टूबर।
करीब 76 करोड़ की लागत से बनी अंबागढ़ चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला मुख्य मार्ग उधडऩे लगी है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे उभर आए हैं और सडक़ की गिट्टियां बाहर निकल आई तथा डामर उधडक़र बाहर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि सडक़ निर्माण करने वाली एजेंसी व ठेकेदार द्वारा मार्ग मरम्मत व संधारण नहीं किया जा रहा है। इससे इस रूट पर सडक़ हादसे भी हो रहे हैं। जिससे ग्रामीणों और इस मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सडक़ मरम्मत कराने की मांग की है।

इस संबंध में लोक निर्माण एसडीओ बीके केरकेट्टा ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत मिली है। यह मार्ग छग सडक़ विकास निगम के अंतर्गत आता है। संबंधित विभाग व वरिष्ठ अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों की जानकारी दी गई है।

ज्ञात हो कि छग-महाराष्ट्र को जोडऩे वाली अंबागढ़ चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला मुख्य मार्ग का निर्माण तीन वर्ष पहले हुआ था। सडक़ निर्माण के समय ही इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने सडक़ की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे। ग्रामीणों की शिकायत थी कि सडक़ निर्माण कंपनी व ठेकेदार निर्माण कार्य में गड़बड़ी कर रहे थे और गुणवत्ता व मापदंडों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, लेकिन उस समय ग्रामीणों की शिकायत को अनसुना कर दिया गया। जिससे निर्माण कार्य पूर्ण होने के एक वर्ष के अंदर ही सडक़ में जगह-जगह गड्ढे उभर आए और मार्ग का डामर उधडक़र बाहर आने लगा, मार्ग में दुर्घटनाएं बढ़ गई।
 इधर सडक़ निर्माण को तीन वर्ष पूरे हो गए, पर निर्माण एजेंसी द्वारा सडक़ मरम्मत व संधारण नहीं कराया जा रहा है। जिससे सडक़ की स्थिति दिनों-दिन जर्जर होती जा रही है।
खुर्सीटिकुल सरपंच बस्तर सलामे, पेदलकुही सरपंच टेमन कोमरे, जनपद सदस्य खोमेन्द्री चमन गांवरे, चिल्हाटी उपसरपंच नादिर खेतानी ने बताया कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी की गई और अब जब सडक़ बन गया है तो सडक़ मरम्मत व संधारण में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानियां हो रही है।

 आधा दर्जन गांवों में नहीं बनी नालियां
करोड़ों की लागत से बनी इस सडक़ में मुख्य मार्ग में पडऩे वाले गांवों में सडक़ के दोनों किनारे नाली निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन कोरचाटोला, खुर्सीटिकुल, नागपथरा, कोल्हयाटोला, चिल्हाटी, हाथीकन्हार व चौकी में नाली ही नहीं बनाई गई।

ग्रामीणों ने बताया कि चिल्हाटी, चौकी व हाथीकन्हार में आधा-अधूरा नाली निर्माण किया गया है। इधर कोरचाटोला, कोल्हयाटोला, खुसीटिकुल का निर्माण ही नहीं हुआ।
चिल्हाटी के विनोद त्रिपुरे, महेन्द्र सिन्हा, दुखुराम पैकरा ने बताया कि सडक़ निर्माण के समय ही नाली निर्माण के लिए कई बार आवेदन किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण नहीं होने से बारिश में सडक़ का पानी लोगों के घरों में आ रहा है।

 नहीं हुआ पुलिया निर्माण
76 करोड़ की लागत में बनी इस सडक़ में कई स्थानों में पुलिया का निर्माण प्रस्तावित था। शिकायत मिली है कि अंबागढ़ चौकी नगर में कॉलेज तिराहा व मोंगरा बैराज कालोनी के समीप एवं कोल्हयाटोला में पुलिया का निर्माण नहीं किया गया और न ही कई स्थानों में एप्रोच रोड का निर्माण किया गया। नगर पंचायतत के पार्षदों व नागरिकों ने एप्रोच रोड व पुलिया निर्माण के लिए आंदोलन भी किया, लेकिन बात आश्वासन के आगे बढ़ नहीं पाई। इधर अब तक पुलिया निर्माण नहीं होने से बारिश व निस्तारी का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news