राजनांदगांव

पार्षद ने बांटे तेल, बत्ती और दीये
31-Oct-2021 5:00 PM
पार्षद ने बांटे तेल, बत्ती और दीये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 31 अक्टूबर।
गंडई के मणिकंचन केंद्र में वार्ड-15 के पार्षद दिलीप ओगरे ने अपने वार्ड के 15 वरिष्ठजनों को गोबर से बनाए गए दीये को मणिकंचन केंद्र से खरीदकर तेल और बत्ती के साथ मणिकंचन केंद्र में बांटे।

मिली जानकारी के अनुसार मणिकंचन केंद्र गंडई में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर से 7 हजार दीये बनाया गया है एवं अब तक 2500 दीये एक रुपए के दर से बेचा गया है। महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आकर्षक तरीके से दीये बनाकर रंगों से सजाया गया है, जो देखने में ही आकर्षक लगता है। बीते वर्ष भी इन्हीं दीयों को खरीदकर पार्षद दिलीप ओगरे ने अपने वार्डवासियों को भेंट किया गया था।

वहीं इस वर्ष भी पार्षद ओगरे ने गरीब परिवारों के लिए अपने द्वारा बनाए परंपरा को बरकरार रखते आज मणिकंचन केंद्र से 1500 नग दीये लेकर मणिकंचन केंद्र में ही अपने वार्ड की महिलाओं को दीये, तेल और बत्ती उपहार में भेंट किए हैं। कार्यक्रम के दौरान पार्षद ओगरे के साथ अमित टंडन, विक्की टंडन, राखी खान सहित मणिकंचन केंद्र में कार्यरत महिलाएं उपस्थित रहे।

पार्षद ओगरे ने बताया कि हिन्दू संस्कृति में गोबर को पवित्र माना गया है और हमारे नगर के माताओं द्वारा समूह बनाकर गोबर के दीये बनाया जा रहा है, जो देखने में बहुत ही आकर्षक है। जिसके चलते मैंने यहां से दीये खरीदकर अपने वार्ड के वरिष्ठ महिलाओं को दीपावली के मद्देनजर रखते भेंट किया हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news