राजनांदगांव

शिवनाथ विज्ञान महविद्यालय में अमृत महोत्सव का आयोजन
31-Oct-2021 5:20 PM
शिवनाथ विज्ञान महविद्यालय में अमृत महोत्सव का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर।
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में 28 अक्टूबर  को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ’’अमृत महोत्सव’’ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की संयोजक डॉ. नागरत्ना गनवीर ने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम एवं बलिदान के बारे में संक्षेप में परिचय दिया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आई. आर. सोनवानी ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में राजा-महाराजा, किसान, मजदूर, आदिवासी सभी लोगों ने भाग लेकर अंग्रेजों से टक्कर लिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की पहली शुरूआत यहीं से होती है। महात्मा गांधी जी द्वारा चलाये गये असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजों को भारत छोडऩे के लिए विवश कर दिया और हमें बहुत मेहनत और बलिदान से यह आजादी मिली। अत: हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को सदैव याद रखना है और उनसे प्रेरणा लेना है, तभी भारत में राष्ट्रीय एकता अमन और शांति की भावना प्रज्जवलित होगी और हम सब भाई चारे की भावना से रहेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक डॉ. गनवीर के निर्देशन में छ.ग. के स्वतंत्रता सेनानियों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। छ: विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें पारख साहू (बी.ए. प्रथम वर्ष) प्रथम, किरण सलामे (बी.ए.प्रथम वर्ष) द्वितीय एवं जयश्री साहू (बी.एससी. प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर रही।

28 अक्टूबर को छ.ग. के स्वतंत्रता सेनानियों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें करूणा साहू (बी.एससी. प्रथम वर्ष बायो.) प्रथम स्थान, पुष्पेन्द्र कुमार (बी.ए. प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान तथा थमेन्द्र साहू (बी.ए. प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान रहे। इस अवसर पर डॉ. मखीजा, डॉ. फुलसो पटेल, डॉ. एलिजाबेथ भगत, डॉ. अनिल चन्द्रवंशी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। संयोजक डॉ. नागरत्ना गनवीर ने सभी को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news