राजनांदगांव

कोरोना की रफ्तार घटते बाजार की चाल हुई तेज
01-Nov-2021 4:27 PM
कोरोना की रफ्तार घटते बाजार की चाल हुई तेज

इस दिवाली बाजार में दिख रही रौनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर।
पिछले साल से कोरोना से पस्त रहा बाजार इस दिवाली रौनक लेकर आया है। वैश्विक महामारी कोरोना केस कम होते ही बाजार की चाल तेज हो गई है। आलम यह है कि बाजार में व्यापार उछाल पर दिख रहा है।

मंगलवार को धनतेरस पर सराफा बाजार के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा और बर्तन के दुकानों में व्यापारिक गतिविधि तेजी से बढ़ी है। सराफा बाजार को गुजरे साल में बड़ा घाटा उठाना पड़ा, वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय का दायरा भी सिमटा रहा। इस दीवाली सभी तरह के कारोबार में चमक दिख रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में उच्च तकनीकी के सामानों की मांग बढ़ी हुई है। फ्रिज, टीवी के साथ घरेलू इलेक्ट्रानिक्स सामानों की खरीदी-बिक्री गुजरे तीन दिनों में गति पकड़ी है।

शहर के बागड़ी ब्रदर्स में इलेक्ट्रानिक्स सामानों की लंबी फेहरिस्त है, वहीं कपड़ा व्यापार भी चमकता दिख रहा है। दिवाली पर्व पर कपड़ों की खरीदी के लिए लोग दुकानों में पहुंच रहे हंै। महिलाओं के लिए कीमतों के अनुसार से साड़ी दुकानों में सजी हुई है। युवाओं के लिए एंकल लैंथ के जींस दुकानों में रखी गई है।

उधर सराफ ा बाजार की हालत गुजरे दो साल की तुलना में संभली दिख रही है। पुष्य नक्षत्र में भी सराफा बाजार दमका रहा। यानी पुष्य नक्षत्र से लेकर दीवाली खत्म होने तक जौहरियों को अच्छे कारोबार के लिए काफ ी समय मिला।

माना जाता है कि धनतेरस और लक्ष्मीपूजा में स्वर्ण आभूषण की खरीदी-बिक्री से व्यापार को नई ऊंचाई मिलेगी। सराफ ा बाजार में मंदी की मार इस दीवाली में गायब सी दिख रही है। शहर के ज्यादातर व्यापारिक मार्ग रोज बढ़ रही भीड़ से यह जाहिर कर रहे है कि कोराना की रफ्तार घटते ही व्यापारिक जगत की चाल तेज हुई है। कोराना के कारण हर तबका आर्थिक रूप से टूट गया है। नए सिरे से अब दीवाली के बदौलत व्यापार को आर्थिक संबलता मिलने की उम्मीद दिख रही है।

ऑटोमोबाईल कारोबार भी उठा
दीगर व्यापार की तरह ऑटोमोबाईल का कारोबार भी उठता दिख रहा है। दो पहिया वाहन के साथ लक्जरी कार की मांग भी दिख रही है। स्थानीय कार और दो पहिया वाहन के शो-रूम में ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षक स्कीम भी दी जा रही है।

कार के शौकीन लोग  इस बार अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए लोन भी ले रहे है। दो पहिया वाहन में मोटरसाईकिल की खरीदी तेज हुई है। इस दीवाली ऑटोमोबाईल क्षेत्र में ग्राहको को खरीदी के दौरान तोहफे भी दिए जा रहे हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news