राजनांदगांव

सरदार पटेल व इंदिरा के बताए मार्गों पर चलने का कांग्रेसियों ने लिया संकल्प
02-Nov-2021 5:03 PM
सरदार पटेल व इंदिरा के बताए मार्गों पर चलने का कांग्रेसियों ने लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 2 नवंबर।
देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनका स्मरण कर उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेसियों ने कहा कि दोनों नेताओं का भारत की एकता, अखंडता एवं देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान था।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई। जयंती व पुण्यतिथि का आयोजन नगर के वार्ड 3 बस स्टैंड ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया।

अनिल मानिकपुरी ने कांग्रेसियों को सरदार पटेल व इंदिराजी के बताए मार्गों पर चलने व उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि देश अपने बलिदानी नेताओं के योगदान को कभी भूला नहीं पाएगा। ब्लॉक आध्यक्ष ने कहा कि हमें सरदार पटेल व इंदिरा जी के सपनों के अनुरूप भारत बनाने एवं पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना चाहिए।  सभा का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद शंकर निषाद, पार्षद मुकेष सिन्हा, मनीष बंसोड, सेक्टर प्रभारी चंद्रप्रकाश दखने, हेमराय साहू, छगन बंजारे, साजिद रहमानी, पूर्व पार्षद जयलाल सिन्हा, तुरीत प्रसाद पिन्टू तिवारी, मोनु कुरैशी, विनोद डेहरिया, राजेन्द्र मंडावी, अनिल महोबिया, अफसान खान, रवि हेनरी, पवन ठाकुर, सरपंच राजू परतेती, सरपंच गोविंद नुरेटी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news