राजनांदगांव

राज्योत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति
02-Nov-2021 5:05 PM
राज्योत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर।
राज्योत्सव के अवसर पर सोमवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर करमा, पंथी, सुआ, सैला, बैगा, राउत, गेंडी जैसे लोक नृत्य को देखकर दर्शक अभिभूत हुए। ऊर्जा एवं उत्साह से भरपूर पंथी नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरी द्वारा छत्तीसगढ़ी बारहमासी गीत, शासकीय हाई स्कूल पेंड्री द्वारा सुआ नृत्य, दिग्विजय कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी मिले-जुले गीत, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला द्वारा महुआ झरे व राउत नृत्य, शासकीय हाई स्कूल अंजोरा द्वारा गेंडी नृत्य, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा रोल प्ले, एनजीजीबी, वैक्सीनेशन, सुपोषण, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजेभाठा द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, एकलव्य आवासीय विद्यालय राजनांदगांव द्वारा कर्मा नृत्य, आस्था मूक बधिर शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी राजगीत का रिकार्डेड गीत व सांकेतिक प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गेंडी, सैला, बैगा नृत्य, गीत व गजल की प्रस्तुति की प्रस्तुति दी गई।

स्थानीय कलाकार जयबूढ़ादेव समिति ग्राम कोदवा छुईखदान द्वारा कर्मा नृत्य, जय सांडादेव समिति ग्राम हरडुवा घुमका द्वारा राउत नाचा, चक्रधर कत्थक कला केन्द्र राजनांदगांव द्वारा कत्थक नृत्य, पंथी लोक नृत्य समिति ग्राम सांकरा सोमनी द्वारा पंथी लोक नृत्य, रंगझाझर लोकला मंच ग्राम रेंगाकठेरा द्वारा लोककला की प्रस्तुति दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news