राजनांदगांव

राष्ट्रीय शालेय शतरंज स्पर्धा में भाग लेंगी युगांतर की इच्छा
02-Nov-2021 8:49 PM
राष्ट्रीय शालेय शतरंज स्पर्धा में भाग लेंगी युगांतर की इच्छा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 नवंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल की छात्रा इच्छा साहू ने मुंगेली में आयोजित अंडर-14 आयु वर्ग की 21वीं राज्य स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अर्जित कर राष्ट्रीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। इच्छा ने 6 राउंड में से 4 राउंड जीतकर यह उपलब्धि हासिल कर विद्यालय और नगर का नाम गौरवांवित किया।

उल्लेखनीय है कि इच्छा साहू बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा है। इन्होंने अध्ययन के क्षेत्र के साथ-साथ भरतनाट्यम नृत्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसके अलावा इन्होंने बैडमिंटन और मंच-संचालन में भी महारत हासिल की है। विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंध समिति ने इच्छा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news