राजनांदगांव

राज्योत्सव : स्टॉल को नागरिकों का मिला अच्छा प्रतिसाद
03-Nov-2021 4:44 PM
राज्योत्सव : स्टॉल को नागरिकों का मिला अच्छा प्रतिसाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर।
राज्य उत्सव के अवसर पर पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम व प्रदर्शनी में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा छत्तीसगढ़ की महती योजना गोधन न्याय योजना पर आधारित स्टाल लगाया गया था, जहां स्वच्छता दीदीयों द्वारा निर्मित गोबर से बनी लकड़ी, वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, दीये, धूपबत्ती, स्वास्तिक-ओम-श्री आदि आकर्षन का केन्द्र रहा, जिसे नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिला। राज्य उत्सव के मुख्य अतिथि विधायक अरूण वोरा ने निगम के स्टाल का अवलोकन कर सराहना की। इस अवसर पर मुख्यंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

गोधन न्याय योजना पर आधारित स्टाल में दोपहर से ही लोगों का आना-जाना लगा रहा और लोगों ने स्वच्छता दीदीयों द्वारा खाद के अलावा गोबन से बनाए लकड़ी, छोटे-बड़े रंग बीरंगे दीये, धूपबत्ती, स्वास्तिक-ओम-श्री आदि को देखकर मोहित हो गए और लोगों ने दीपावली के लिए बढ़-चढक़र खरीदारी किए। जिससे निगम को लगभग 7 हजार रुपए की आय हुई। जिसमें 175 किलो खाद का विक्रय हुआ। जिससे 1750 रुपए प्राप्त हुए। इसी प्रकार 3396 दीये की बिक्री से 4555 रुपए, धूपबत्ती से 490 रुपए एवं 785 स्वास्तिक-ओम-श्री की बिक्री से 190 रुपए कुल 6985 रुपए की निगम को आय हुई।

राज्य उत्सव में मोबाइल मेडिकल यूनिट से 102 मरीजों का स्वास्थ्य जॉच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया एवं 31 मरीजो का लैब टेस्ट किया गया। एक वर्ष में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रदेश में 11 लाख मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला। जिसमें से नगर निगम राजनांदगांव द्वारा संचालित 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट से 82 हजार से अधिक मरीजों का उपचार कर मुफ्त में दवा का वितरण तथा लैब टेस्ट किया गया। जिसका परिणाम  राजनांदगांव नगर निगम छत्तीसगढ़ प्रदेश में औसत मरीज (71) के उपचार के माध्यम से राज्य में 14 तथा नगर निगमों में 4था स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार गो धन न्याय योजना के सफल संचालन व मोबाईल मेडिकल यूनिट के एक वर्ष सफलतम पूर्ण करने पर  श्री वोरा सहित महापौर हेमा सुदेश देशमुख व कलेक्टर  ने बधाई देते चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट के डॉक्टरों व टीम को प्रशस्ति पत्र दिया। प्रधानमंत्री आवस योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत रेवाडीह, लखोली, मोहारा में बने आवासों में डबरी पारा, मोती तालाब व बजरंग नगर  के 14 पात्र हितग्राहियों को आवास आबंटन पत्र प्रदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news