राजनांदगांव

जॉब प्लेसमेंट कैंप में 141 युवाओं का चयन कैम्प में 715 युवाओं ने कराया पंजीयन
03-Nov-2021 6:09 PM
जॉब प्लेसमेंट कैंप में 141 युवाओं का चयन कैम्प में 715 युवाओं ने कराया पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 नवंबर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान जिला पंचायत द्वारा जॉब प्लेसमेंट कैंप का आयोजन ठाकुर प्यारेलाल सिंह हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में किया गया। जॉब मेला में जिले के राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं खैरागढ़ विकासखंड के लगभग 970 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिसमें 715 युवाओं ने पंजीयन कराया। पंजीयन के बाद जॉब प्लेसमेंट कैंप में शामिल कंपनियों द्वारा इंटरव्यू लिया गया।

 जॉब प्लेसमेंट कैंप में इंटरव्यू पश्चात 141 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया एवं 65 को स्थल पर प्लेसमेंट ऑफ दिया गया। शेष प्राथमिक चयनित युवाओं को ऑफर लेटर दिया जाना प्रक्रियाधीन है। जॉब प्लेसमेंट कैम्प में एलआईसी इंडिया, बीपीओ, एमपी नर्सिंग होम, मौली जॉब कंसल्टेंसी, जैन इंडस्ट्री राजनांदगांव, प्रगति होम केयर, बीआईएस सिक्योरिटी, बिज प्वाइंट आदि 10 जॉब प्लेसमेंट कंपनी एवं एजेंसी शामिल हुई। इनमें वेल्डर, हॉटल, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, वाहन चालक, इलेक्ट्रिशियन, नर्सिग स्टॉफ, सेल्समैन आदि पोस्ट पर इंटरव्यू लिया गया। इसके अलावा डीडीयूजीकेवाई योजना के पीआईए एजेंसी ने युवाओं को स्किल ट्रेनिंग हेतु काउंसलिंग भी किया तथा स्किल ट्रेनिंग योजना का विस्तार से जानकारी दी गयी। जॉब प्लेसमेंट कैंप जिला पंचायत एवं राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं  खैरागढ़ विकासखंड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य किया।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news