राजनांदगांव

पुलिस से मिले पटाखे से ग्रामीण बच्चों की त्यौहारी खुशी हुई दोगुनी
06-Nov-2021 1:24 PM
पुलिस से मिले पटाखे से ग्रामीण बच्चों की त्यौहारी खुशी हुई दोगुनी

ठेलकाडीह प्रभारी ने बच्चों संग मनाई दिवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
ठेलकाडीह पुलिस सामाजिक सरोकार को दृष्टिगत रखकर जनसमुदाय के बीच पहुंच रही है। लिहाजा ग्रामीण और पुलिस के बीच अच्छे रिश्ते होने से आपराधिक गतिविधियां कम हुई है। वहीं सामुदायिक पुलिसिंग से पुलिस की छवि भी बेहतर हुई है।

दिवाली जैसे खास मौके पर पुलिस ने ग्रामीण बच्चों के साथ दिवाली मनाते हुए बच्चों को पटाखे भी वितरित किए। पुलिस के इस उदारता से ग्रामीणों की त्यौहारी खुशी दोगुनी हो गई। थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने गांव में पहुंचकर बच्चों को पटाखे वितरित किए। बच्चों ने भी पूरे उल्लास के साथ पटाखे फोडकर अपनी खुशी का इजहार किया। थाना प्रभारी पुरिया लगातार अपनी टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य सामाजिक कामकाज में भी रूचि ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news