राजनांदगांव

कमला कॉलेज में निवेश के पूर्व सम्यक तत्परता विषय पर व्याख्यान
06-Nov-2021 6:04 PM
कमला कॉलेज में निवेश के पूर्व सम्यक तत्परता विषय पर व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 नवंबर। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव के वाणिज्य विभाग व मेट्रोपोलिटिन स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड व सेंट्रल डिपाजिटरी सर्विस लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों  छात्राओं में वित्तीय साक्षारता हेतु इम्पॉटेंट ऑफ ड्यू डेलिगेंसी इन इनवेस्टिंग विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल, मुख्य वक्ता के रूप में एमएसई ऑफिशियल लखन दाबी विषय विशेषज्ञ सीडीएसएल फिरोज व डिप्टी मैनेजर सीडीएसएल कृष्ण गुप्ता, डॉ. लाली शर्मा उपस्थित रहीं।

प्राचार्य डॉ. बघेल ने छात्राओं को निवेश का निर्णय लेने के पूर्व सभी जानकारी एकत्र करने सुझाव दिया। उन्होंने छात्राओं को आगाह किया अधिक आय वाले लुभावने विज्ञापन पर आंख बंद करके भरोसा न करें। पहले स्वयं जांच करें कि जो योजना है, वह सही है कि नहीं।

विशेष वक्ता लखन दाबी ने बताया कि विदेशों में लोग आय का निश्चित प्रतिशत बचत करते हैं, उसके बाद बची शेष राशि उपयोग करते हैं। जबकि भारत में बचत की प्रवृत्ति कम है, लोग आय से पहले व्ययों की पूर्ति करते है, जिसके कारण बचत की दर कम है।

उन्होंने छात्राओं को बचत की अनिवार्यता बताया व उसे निवेश करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के निवेशों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को पूंजी बाजार के प्रकारों को स्पष्ट किया, आगाह किया कि यथासंभव नगदी रहित लेन-देनों के माध्यम से ही निवेश करें, ताकि निवेश की साक्ष्य रहे। जिससे छल कपट की संभावना कम रहेगी। निवेश करने के पूर्व रखी जाने वाली सावधानियों को बताया। विषय विशेषज्ञ सीडीएसएल फिरोज द्वारा भारत में संचालित 2 डिपॉजिटरी के बारे में बताया गया। उन्होंने डिपॉजिटरी व बैंक के मध्य अंतर समझाया।

उन्होंने म्युचअल फंड क्या है और उसमें निवेश के महत्व को बताया कि इसमें जोखिम कम है, क्योंकि म्युचअल फंड की राशि विभिन्न संस्थानों में लगाई जाती है। उन्होंने छात्राओं को वित्तीय बाजार में निवेश करते समय भावना और भ्रमात्मक सूचनाओं से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने डिपाजिटरी द्वारा प्रदत्त डिजिटल सुविधा ईजी, ईजीएस्ट, स्मार्ट एसएमएस, ई-वोटिंग, ई-लॉकर आदि की जानकारी दी।

उपप्रबंधक सीडीएसएल कृष्ण गुप्ता ने छात्राओं को म्युचअल फंड में निवेश करने के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विधि को बताया कि बिना डिमेंट खाता खोले भी आप म्यूुचअल फंड में निवेश कर सकते हैं। डिमेट खाते के साथ खोले जाने वाले खातों की जानकारी दी। विशेष विशेषज्ञ के द्वारा छात्राओं की शंका का समाधान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news