राजनांदगांव

तीरंदाजी स्पर्धा : 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
07-Nov-2021 6:08 PM
तीरंदाजी स्पर्धा : 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

7 गोल्ड, 2 सिल्वर व 4 ब्राउंस मेडल जीता संभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर।
चार दिवसीय 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कोंडागांव में हुआ। प्रतियोगिता में 5 संभाग दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर के खिलाड़ी हिस्सा लिए। प्रतियोगिता तीरंदाजी, टेनिस बॉल क्रिकेट, टेबल टेनिस के लिए आयोजित किया गया था।

जनरल मैनेजर मो. जावेद कुरैशी के साथ कोच के रूप में तीरंदाजी अंतरराष्ट्रीय कोच हीरू साहू, उमेश बघेल, युगल कुमार साहू ने दुर्ग संभाग टीम की अगुवानी की। जिसमें दुर्ग संभाग ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन करते 7 गोल्ड, 2 सिल्वर, 4 ब्राउंस मेडल जीतकर सर्वाधिक मेडल प्राप्त किए। इसी प्रकार अन्य खेल टेनिस बाल क्रिकेट, टेबल टेनिस की टीम व्यायाम शिक्षक पी. नागेश्वर राव, मोहित साहू, राजेंद्र साहू, टुमन देवांगन, परिवेश ठाकुर, राजेंद्र हलवाई, रंजीता दास, आडीला खानम ने टीम की अगुवानी की।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल द्वारा कर्मयोगनी सम्मान से सम्मानित बालिका राजेश्वरी पटेल, केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, नारायणपुर विधायक एवं हस्तशिल्प कला बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यम थे। विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी, एशियन गेम्स मेडलिस्ट मंगल सिंह चांपिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, डीईओ राजेश मिश्रा, डीएमसी महेंद्र पांडे उपस्थित थे।

दुर्ग संभाग ने जीता सर्वाधिक मेडल
समारोह में दुर्ग संभाग से मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर एवं पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। जिसमें अंडर-14 इंडियन राउंड बालक में संतोष साहू गोल्ड, चित्रांश साहू सिल्वर, रिकर्व राउंड बालक में पूर्व कुमार साहू ब्राउंस, रिकर्व बालिका में सोम्या साहू गोल्ड, अंडर-17 इंडियन राउंड बालिका में हर्षिता साहू गोल्ड, कंपाउंड बालिका में अंकिता मौर्य सिल्वर, अंडर-19 इंडियन राउंड बालिका में क्षमा पिसदा गोल्ड, माया बघेल ब्राउंस, रिकर्व बालक में योगेन्द्र निर्मलकर गोल्ड, कंपाउंड बालक में ओम बघेल गोल्ड, पूरन चंद ब्राउंस, बालिका में आरती यादव ब्राउंस मेडल जीते।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news