राजनांदगांव

दिवाली में डेढ़ दर्जन परिवारों को मिला मकान का मालिकाना हक
08-Nov-2021 5:45 PM
दिवाली में डेढ़ दर्जन परिवारों को मिला मकान का मालिकाना हक

विधायक छन्नी की पहल पर मिला पट्टा, हितग्राहियों को पर्व में मिली दोहरी खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 8 नवंबर।
नगर के राजेश नगर वार्ड 4 व 3 में रहने वाले झुग्गी इलाके के डेढ़ दर्जन परिवारों के लिए इस वर्ष की दीपावली बड़ी खास रही। पर्व से दो दिन पहले इन दोनों वार्ड में रहने वाले डेढ़ दर्जन परिवारों को खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू की पहल पर राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत मकान का पट्टा प्रदान किया गया। त्यौहार से पहले इन गरीबों को उनके मकानों का पट्टा मिलने से  हितग्राहियों की खुशी दोगुनी हो गई। लाभान्वित परिवारों ने अपने-अपने मकानों का मालिकाना हक प्राप्त होने पर स्थानीय विधायक एवं जिला  प्रशासन का आभार ज्ञापित किया।

ब्लॉक मुख्यालय में आईटीआई गार्डन मार्ग में सडक़ किनारे कच्चा मकान बनाकर निवासरत डेढ़ दर्जन परिवार पिछले दो वर्ष से पट्टा का इंतजार कर रहे थे। यह परिवार वर्ष 2019 में अक्टूबर में हुए पट्टा वितरण कार्यक्रम में अपने-अपने मकानों का मालिकाना हक प्राप्त करने से वंचित हो गए थे, तब से वे लगातार पट्टा प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन कार्यक्रम में अपने-अपने मकानों का मालिकाना हक प्राप्त करने से वंचित हो गए थे, तब से वे लगातार पट्टा प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन इन्हें पट्टा मिल नहीं पा रहा था। हितग्राहियों ने अपनी समस्याओं व परेशानियों से क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदू साहू व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी को अवगत कराते छग शासन के राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा दिलाने की मांग की।

ब्लॉक अध्यक्ष मानिकपुरी की पहल पर विधायक श्रीमती साहू ने मुद्दे को गंभीरता से लेते जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर पट्टा से वंचित परिवारों को शासन की योजना के तहत पट्टा दिलाने के निर्देश दिये थे। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने धनतेरस पर्व पर नगर के डेढ़ दर्जन परिवारों को विधायक श्रीमती साहू के हाथों पट्टा प्रदान किया।

 योजना से लाभान्वित हुए इन परिवारों ने कहा कि वे वर्षों से कच्चा मकान बनाकर रहे थे, लेकिन पट्टा नहीं होने के कारण वे अपने मकानों को न तो पक्का बना पा रहे थे और न ही उन्हें प्रधनमंत्री आवास की सुविधा मिल पा रही थी, लेकिन विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष मानिकपुरी के प्रयास से उन्हें अपने मकान का मालिकाना हक प्राप्त हो गया है।

पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मोहला, तहसीलदार व नगर पंचायत के पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद शंकर निषाद, पार्षद मनीष बंसोड, पार्षद मुकेश सिन्हा, पार्षद शीतल भुआर्य, पूर्व पार्षद जयलाल सिन्हा, अंजू सिन्हा, एल्डरमेन प्रमोद ठलाल, गोलू कुरैशी, अनिल महोबिया, छगन बंजारे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

 छूटे हुए परिवारों को भी मिलेगा जल्द से जल्द पट्टा
पीडि़त परिवारों ने विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष मानिकपुरी से शासन की योजना के तहत पट्टा दिलाने की मांग की है। बताया जाता है कि नगर के वार्ड 3, 4 व 6 में कई परिवार ऐसे हैं, जिनको अस्थाई पट्टा देने के लिए वर्ष 2019 में सहमति तो बनी थी, लेकिन पट्टा खत्म होने व आचार संहिता लग जाने के कारण इन्हें पट्टा नहीं मिल पाया। ऐसे दो दर्जन परिवार अभी भी पट्टा की बाट जोह रहा है।

नवीनीकरण करने की मांग भी उठी
पट्टा वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष अविभाजिम मध्यप्रदेश के समय दिए गए पट्टा के नवीनीकीरण की मांग भी उठाई। श्री मानिकपुरी ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह कार्यकाल में वार्ड 7, 6, 5 व वार्ड 4 के झुगगी इलाकों के परिवारों को  पट्टा प्रदान किया गया था। यह पट्टा 25-25 वर्षों के लिए प्रदान किया गया था, जो कि समय सीमा गुजर जाने के बाद पट्टा कालातित हो गया है।
ऐसे परिवारों के मकानों के पट्टा का नवीनीकरण कराने की मांग की गई। साथ ही इन वार्डों में छूटे हुए लोगों को भी पट्टा प्रदान करने की मांग रखी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news