राजनांदगांव

गायत्री परिवार के उद्देश्य को मिलजुलकर करना है साकार-दलेश्वर
09-Nov-2021 5:08 PM
गायत्री परिवार के उद्देश्य को मिलजुलकर करना है साकार-दलेश्वर

शक्तिपीठ का 27वां स्थापना दिवस व दिवाली मिलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 9 नवंबर।
गायत्री शक्तिपीठ का 27वां स्थापना दिवस समारोह व दीपावली मिलन समारोह गत् दिनों नगर में हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग अवतरण के गायत्री परिवार के उद्देश्य को हम सबको मिलजुलकर साकार करना है।

अध्यक्षता खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार, उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पार्षदगण अशोक वर्मा, साधना सिंह, मनीष बसोड, अविनाश कोमरे, शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, बिसन देवांगन, पटेल दामोदर शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री एवं परम पूज्जय गुरूदेव आचाय श्रीराम शर्मा व परम वंदनीय माता भगवतीदेवी शर्मा की पूजा-अर्चना, दीप प्रज्जवलन से हुआ। शुभारंभ में शक्तिपीठ के बच्चों व छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। समारोह में शक्तिपीठ के कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुतत किया। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक प्रभात साहू ने गायत्री मिशन द्वारा संचालित क्रियाकलापों व योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

अतिथियों की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने गायत्री शक्तिपीठ द्वारा संचालित सेवाभावी कार्यों की जानकारी देते नगर में गायत्री परिवार के योगदान को नमन किया। समारोह का संचालन प्राचार्य गौरीशंकर यादव व आभार ज्ञापन एमआर साहू ने किया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुख ट्रस्टी बच्चूलाल देवांगन, मनोहर सिह ठाकुर, तिलक यादव, बचनेष त्रिपाठी, लोकनाथ साहू, ओंकार देवांगन, सुकालूराम साहू, संतोष देवांगन, रामचंद महिलांगे, सुरेश ठाकुर, दयाराम मंडावी, चैतराम निषाद, सुरेन्द्र गुप्ता, रामधार यादव, मदनलाल, सगनूराम साहू, बालमुकुंद मंडावी, ललित साहू, प्रमोद ठलाल, राजिम यादव, मंटोरा ठाकुर, पार्वतीदेवी खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए गायत्री परिवार के परिजन उपथित थे।

मिशन का कार्य वंदनीय
समारोह में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि गायत्री परिवार ही एक ऐसी संस्था है, जो मानवीय मूल्य के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में लोकहित के उद्देश्यों को लेकर कार्य कर रही है। गायत्री परिवार का मिशन पवित्र व वंदनीय है। यह संपूर्ण मानव समाज के लिए प्रेरणीय व कल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय व धरती में स्वर्ग का अवतरण से जुड़ा हुआ है। हम सभी को इस पवित्र उद्देश्य को सफल बनाने व अपना जीवन का कल्याण करने के लिए इसमें जुडक़र कार्य करना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news