राजनांदगांव

डॉक्टर बनने के जज्बे ने गांव के चोमन को दिखाई राह
09-Nov-2021 5:44 PM
डॉक्टर बनने के जज्बे ने गांव के चोमन को दिखाई राह

पढ़ाई पूरी करने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया, सिक्योरिटी गार्ड भी बना

कलेक्टर से की मुलाकात, हरसंभव मदद का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से सोमवार को जनदर्शन में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेन्स टेस्ट (नीट) में चयनित चोमन लाल ने मुलाकात की। कलेक्टर सिन्हा ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर की इस महत्वपूर्ण मेडिकल परीक्षा में चयनित होने पर शुभकामनाएं दी।

 उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते उन्होंने कहा कि उनकी यह उपलब्धि जिले के लिए गौरवपूर्ण है। ग्रामीण परिवेश से कठिन मेहनत कर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता अर्जित करना महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने शासन के नियमानुसार अध्ययन के लिए उनकी हरसंभव मदद करने की बात कही।

डॉक्टर बनने के जज्बे ने चोमन लाल को राह दिखाई। उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार अपनी कोशिश जारी रखी तथा 5वें प्रयास में उन्हें नीट की परीक्षा में सफलता मिली।

 अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम मिरचे के चोमन लाल ने बताया कि 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिल्हाटी से की। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कभी उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया तो कभी सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य भी किया। उन्होंने बताया कि वे डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टेम सेल में अध्ययन करना चाहते हैं। स्टेम सेल से संबंधित अनुसंधान में उनकी विशेष रूचि है।

अपने लक्ष्य के प्रति उनका ऐसा जुनून और संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरक है। उन्होंने स्वयं घर में रहकर ही पढ़ाई की और नीट की परीक्षा में सफलता पाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news