राजनांदगांव

मौसम के सर्द होते ही गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री
09-Nov-2021 7:27 PM
मौसम के सर्द होते ही गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 नवंबर। मौसम के फेरबदल का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है। मौसम के सर्दीले होते ही सर्दी-जुकाम के मामले बढ़े हैं। ज्यादातर घरों के लोग मौसमी बीमारी की गिरफ्त में है। वहीं गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है।

सर्द हवाओं के कारण पिछले तीन दिनों से रात और दिन का तापमान लुढक़ गया है। शाम ढ़लते ही ठंडी हवाएं सर्दीले मौसम का अहसास करा रही है। पिछले चार दिनों से दिन की तुलना में रात का पारा निरंतर गिर रहा है। ठंडी हवाओं के कारण लोगों की सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। औसतन हर घरों में कम से कम एक से दो लोग सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त है। लिहाजा सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के दूसरे पखवाड़े के बाद ठंड का असर व्यापक रूप से दिखेगा। जिले के वनांचल क्षेत्रों में सर्द मौसम लगभग पैर पसार चुका है। शहरी इलाकों में भी ठंडी हवाओं के असर से सूर्य की तेज चूभन गायब हो गई है। दिन में भी लोगों को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। इस बीच  मौसम में फेरबदल के चलते सर्दी-खांसी के एवं बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ठंड का सर्वाधिक असर बच्चों एवं बुजुर्गों में दिखाई देने लगा है। शहर के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज समेत निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढऩे लगी है।

ठंड के असर से दिन में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं रात के तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। इससे अब लोग गर्म कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं।

इधर शहर के बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें सज चुकी है। इसके अलावा ईमाम चौक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे तिब्बती व्यापारी भी गर्म कपड़ों की दुकानें सजा रखी है। वहीं लोग गर्म कपड़ों की खरीदी करने भी पहुंचने लगे हैं। लोग ठंड से बचने स्वेटर, जैकेट, शॉल समेत अन्य गर्म कपड़ों की खरीदी करने  बाजार पहुंच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news