राजनांदगांव

छठ पूजा : जुलूस, सभा व रैली का नहीं होगा आयोजन
10-Nov-2021 12:49 PM
छठ पूजा : जुलूस, सभा व रैली का नहीं होगा आयोजन

 

केवल पूजा करने वाले ही लोग होंगे शामिल, बच्चे-बुजुर्गों को अनुमति नहीं

राजनांदगांव, 10 नवंबर। छठ पूजा स्थलों पर केवल पूजा करने वाले व्यक्ति ही लोग शामिल होंगे। वहीं छठ पूजा में किसी प्रकार के जुलूस, सभा, रैली का आयोजन नहीं करेंगे। छठ पूजा स्थलों में पान, गुटखा, इत्यादि खाकर थूकना प्रतिबंधित रहेगा।

कलेक्टर तारन  प्रकाश सिन्हा ने कोरोना संक्रमण से नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते 10 नवंबर को छठ पूजा के लिए आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि छठ पूजा स्थलों पर केवल पूजा करने वाले व्यक्ति ही शामिल होंगे। अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने देने की जिम्मेदारी आयोजन समितियों की होगी। छठ पूजा स्थलों पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क/सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का पालन तथा समय-समय पर सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। छठ पूजा में किसी प्रकार के जुलूस, सभा, रैली का आयोजन नहीं करेंगे। छठ पूजा स्थलों में पान, गुटखा, इत्यादि खाकर थूकना प्रतिबंधित रहेगा। छठ पूजा में सुबह 6 से सुबह 8 बजे तक ही हरित (ग्रीन) पटाखे फोडऩे की अनुमति रहेगी। छठ पूजा स्थलों में किसी प्रकार के बाजार, मेला, दुकान इत्यादि लगाने की अनुमति नहीं होगी। छठ पूजा स्थलों में छोटे बच्चों एवं बुजुर्ग/ वृद्ध को जाने की अनुमति नहीं होगी। छठ पूजा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड का टीका लगा हुआ होना अनिवार्य होगा। नदी, तालाब के गहरे पानी में जाकर पूजा करने की अनुमति नहीं होगी। आयोजन में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी मार्गदर्शी निर्देश के अनुरूप किया जाए। आदेश में निहित शर्तों के उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट, आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं विधि अनुकूल अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फोटो - 1
मेयर-आयुक्त ने लिया जायजा
छठ पर्व पर साफ -सफाई, विद्युत एवं अन्य व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी मोती तालाब पहुंचे। उन्होंने मोती तालाब के चारों ओर साफ-सफाई कर दवा का छिडक़ाव कर चूना लाइन डालने प्र्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को निर्देश दिए। इस दौरान गणेश पवार, विनय झा एवं ऋषि शास्त्री भी उपस्थित थे।


महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य अमला से कहा कि मोती तालाब के चारो ओर साफ -सफाई कर किनारे की अनावश्यक झाडी काटे व दवा का छिडक़ाव करें, पचरी को साफ कर चूना लाईन डाले तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने पचरी में सामाजिक दूरी का पालन करने गोला बनाएं, ताकि पूजा करने वाले सामाजिक दूरी का पालन कर पूजा करें। साथ ही तालाब के आसपास विद्युत व्यवस्था भी दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके अलावा चिखली तालाब के पास भी साफ -सफाई करने, दवा का छिडक़ाव कर चूना लाइन डालने व प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों और कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते शहर में साफ-सफाई एवं मोहारा नदी सहित शहर के तालाबों जैसे रानीसागर, बूढ़ासागर के साथ-साथ अन्य तालाबों के आसपास साफ -सफाई व विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news