राजनांदगांव

अपराधियों में रहे पुलिस का खौफ
10-Nov-2021 5:28 PM
अपराधियों में रहे पुलिस का खौफ

जुआ, सट्टा पर करें सख्त कार्रवाई, अपराधी होंगे जिलाबदर

राजनांदगांव, 10 नवंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने कानून व्यवस्था एवं अपराध रोकथाम के मद्देनजर मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक ली। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान नहीं होना चाहिए। जुआ, सट्टा पर सख्त कार्रवाई करें तथा अपराधिक व्यक्तियों को जिलाबदर करने की कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं एसडीओपी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें। अपराधियों में पुलिस का खौफ रहना चाहिए। आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और उनकी समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था होनी चाहिए। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए समिति का गठन भी किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं एसपी ने अनुविभाग स्तर पर समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, जयप्रकाश बढ़ई, समस्त एसडीओपी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news