राजनांदगांव

सीएम ने अभा कवि सम्मेलन का किया शुभारंभ
11-Nov-2021 1:28 PM
सीएम ने अभा कवि सम्मेलन का किया शुभारंभ

 

सुरेन्द्र, कुमार, अशोक व मणिका की कविताओं से हुए मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

मुख्यमंत्री ने कवि सम्मेलन का लिया आनंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राष्ट्रीय उत्सव समिति द्वारा स्टेट हाई स्कूल में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन वाह...वाह... राजनांदगांव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि जिस कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास शिरकत करें, वहां सोने पे सुहागा जैसी बात है। उन्होंने सभी को दीपावली एवं छठ पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्व. विजय पांडेय ने जो परंपरा प्रारंभ की थी, उन्हें उनके सुपुत्र तथागत पाण्डेय ने आगे बढ़ाया है। वे अपने पिता के कार्यों व समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करते रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया।

राष्ट्रीय उत्सव समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन वाह...वाह... राजनांदगांव में पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, डॉ. कुमार विश्वास,  अशोक चारण, मणिका दुबे शामिल हुए। पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे की हास्य व्यंग्य की कविताओं ने श्रोताओं को खूब हंसाया। उन्होंने कोरोना के बाद कतका बाचे..., छत्तीसगढिय़ा काफिंडेंस..., जे मन काखरो नई सुनय तय पुलिस वाले मन आज कविता सुनत हे..., जैसी हास्य कविताओं से श्रोताओं को सराबोर किया।

डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि अंतर्मन में देश महान साहित्यकार गजानंद माधव मुक्तिबोध की धरती को प्रणाम करने की इच्छा थी, जो आज पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थिति से हमारा देश उबरा है। यहां की मिट्टी की तासीर ही अलग है। उनकी कविता हादसों की जद में है, तो क्या मुस्कुराना छोड़ दे... जैसी  प्रेरक एवं ओजस्वी कविताएं सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। अशोक चारण, मणिका दुबे की कविताओं ने भी श्रोताओं को बांधे रखा।

इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news