राजनांदगांव

माहभर से नहीं खुली जेनरिक मेडिकल स्टोर्स, नागरिकों में आक्रोश
11-Nov-2021 2:24 PM
माहभर से नहीं खुली जेनरिक मेडिकल स्टोर्स, नागरिकों में आक्रोश

गरीब लगा रहे दुकान का चक्कर, सीएम की घोषणा का नहीं हो रहा अमल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 नवंबर।
सस्ती दवा दुकान श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स नगरवासियो के लिए अब एक सपना बन गया है। मुख्यंत्री की घोषणा के बाद नगरीय निकाय मुख्यालय में श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का बोर्ड जरूर लगा दिया गया है, लेकिन मेडिकल स्टोर्स अब तक नहीं खुल पाया है। इससे राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ गरीब मरीजों व उनके परिवारों को नहीं मिल पा रहा है। सस्ती दवा दुकान का बोर्ड लगा दिए जाने से ग्राहक प्रतिदिन दुकानों का चक्कर लगाते हैं, लेकिन दुकान का शटर बंद होने से मरीजों को यहां से निराश लौटना पड़ता है और मजबूरी में उन्हें खुले बाजार में महंगी दर में दवाईयां खरीदनी पड़ रही है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माहभ पहले  रायपुर में गरीब मरीजों को सुविधाएं व सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराने श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स की शुरूआत की थी। मुख्यमंत्री बघेल ने ऐलान किया था कि यह सस्ती दवा की दुकान प्रदेश के हर नगरीय निकाय में प्रारंभ किया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यह सस्ती दवा की दुकान नगर में अब तक खुल नहीं पाई है। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम की पहल के बाद नगर पंचायत मुख्यालय में पुराने अस्पताल के समीप 5 दुकानों वाली एक कॉम्प्लेक्स में महीनेभर पहले ही धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का बोर्ड जरूर लगा दिया गया है, लेकिन अब तक दुकान खुल नहीं पाई है। नगर पंचायत ने इस कॉम्प्लेक्स की दुकानों का रंग-रोगन कर केवल बोर्ड लगाकर खानापूर्ति कर ली है, पर यह दवा दुकान कब खुलेगी इसे लेकर नगर पंचायत के सीएमओ भी नहीं बता पा रहे हैं।

सीएमओ दिलीप यदु ने बताया कि उन्हें काम्प्लेक्स का रंग-रोगन व साफ-सफाई करने का निर्देश मिला था, लेकिन दुकानें कब व किस तरह खुलेंगी और दवा दुकान खोलने के लिए कैसे टेंडर होगा और टेंडर की प्रक्रिया क्या होगी इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने बताया कि उन्हें भी इस संदर्भ में शीर्ष कार्यालय से कोई दिशा-निर्देश नहीं है। उन्हें यह जानकारी है कि इसे नगर पंचायत के माध्यम से प्रारंभ किया जाएगा, इसलिए उन्होंने पुराने अस्पताल के कॉम्प्लेक्स की दुकानों को श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है।

108 कर्मियों का भी गया आशियाना
नगर पंचायत मुख्यालय में पुराने हास्पिटल की जिस कॉम्प्लेक्स की 5 दुकानों में श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स की दवा दुकान संचालित करने का प्रस्ताव हुआ है। वहां की दो दुकानों का उपयोग 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी आवास के लिए उपयोग करते थे, ताकि आपातकाल में अस्पताल के अंदर ही इन कर्मियों के माध्यम से शासन की यह सुविधा जनसामनय को आसानी से मिलता रहे और काम्प्लेक्स की एक दुकान का उपयोग पीछे से अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य  विभाग द्वारा संचालित कैंटीन के लिए हो रहा था, लेकिन श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना के लिए कॉम्प्लेक्स की सभी 5 दुकानें खाली करा ली गई। इधर अब न तो सस्ती दवा की दुकान खुल पाई और समस्या यह कि कर्मचारियों को अस्पताल के माध्यम से मिल रही सुविधाएं भी हाथ से निकल गई।

सीएमओ दिलीप यदु ने कहा कि श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स के लिए कॉम्प्लेक्स की सभी दुकानों की साफ-सफाई, रंग-रोगन करा दिया गया है। सस्ती दवा दुकान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से खुलेगी। टेंडर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ही होगा।

इधर बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने कहा कि श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स संचालन के लिए नगरीय निकाय को स्थान उपलब्ध कराने का निर्देश मिला था। उन्होंने पुराने अस्पताल में 5 दुकानें उपलब्ध करा दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news