राजनांदगांव

नक्सल डंप में मिले 4 देशी कट्टा और सामान
11-Nov-2021 2:30 PM
नक्सल डंप में मिले 4 देशी कट्टा और सामान

बोरतलाव के बुढ़ानछापर जंगल में फोर्स के हाथ लगी नक्सल सामग्रियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
बोरतलाव के बुढ़ानछापर के जंगल में सुरक्षा बलों ने गश्त के दौरान नक्सल सामान बरामद किए हैं। फोर्स ने 4 देशी कट्टा समेत घरेलू सामान जब्त किए हैं। यह कार्रवाई बोरतलाव पुलिस और आईटीबीपी ने संयुक्त रूप से की।

मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को नक्सल अभियान के तहत पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत एक विशष अभियान पर थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर और सहायक सेनानी अजय सिंह आईटीबीपी बोरतलाव के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस बल को सर्चिंग अभियान के दौरान बुढ़ानछापर के करीब जंगल पहाड़ी में एक नक्सल डंप बरामद करने में सफलता मिली। डंप में एक नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में अंदर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे हथियार, मेडिसीन, नक्सल साहित्य, नक्सल पाम्प्लेट, सोलर प्लेट, केबल वायर, इलेक्ट्रिक वायर, इलेक्ट्रिक स्वीच, बैट्री, पुराने कपड़े, एक नग टार्च, पॉलीथीन, लोहे का प्लेट व ड्रील मशीन के कलपुर्जे, नक्सली बैनर, नक्सल दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई। छुपाए गए हथियार में एक नग 12 बोर का देशी कट्टा, 3 नग 315  बोर का देशी कट्टा होना पाया गया। इसका उपयोग नक्सलियों द्वारा स्माल एक्शान टीम के माध्यम से सुरक्षा बलों को घात लगाकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से  किया जा सकता था, जिसे समय रहते बरामद करने में संयुक्त पुलिस बल को सफलता मिली। इस सफलता के लिए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओपी पाल, उप पुलिस महानिरीक्षक आईटीबीपी ओपी यादव, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण, आईटीबीपी 38वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री श्रीपाल द्वारा संयुक्त पुलिस टीम की सराहना की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news