राजनांदगांव

आमजनों की समस्याओं का हो निराकरण
11-Nov-2021 4:50 PM
आमजनों की समस्याओं का हो निराकरण

राजनांदगांव, 11 नवंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में शासन के फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने तथा आम नागरिकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि सभी विभागों को शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के तहत लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। सभी अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। शासन की इन योजनाओं का लाभ जनसामान्य को मिलना चाहिए। जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सभी भूमिहीन मजदूरों को लाभ मिलना चाहिए।
ग्रामों में अभियान चलाकर पटवारी डोर-टू-डोर सर्वे कर 30 नवंबर के पहले आवेदनों का संकलन कर एंट्री करना सुनिश्चित करें।

सभी एसडीएम इसकी मॉनिटरिंग करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारी फिल्ड में जाकर कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि 1 दिसम्बर से धान खरीदी प्रारंभ होगी। सभी धान खरीदी केन्द्रों में तैयारी सुनिश्चित करें। प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र साल्हेवारा में डॉक्टर की नियुक्ति की गई है। उन्होंने अस्पताल भवन निर्माण और जीर्णोद्धार भवन के कार्यों की समीक्षा करते सीजीएमएससी को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहला, मानपुर और छुईखदान में सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। वहां लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते कहा कि जिले में लगभग साढ़े 16 लाख लोगों ने टीका लगा लिया है। बचे हुए नागरिकों का टीका लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की सैम्पलिंग कार्य लगातार होनी चाहिए। लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन सैम्पलिंग लें। भीड़ वाले स्थानों, बाजारों, कार्यालयों में सैम्पलिंग लिया जाए।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जिला स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विकासखंड स्तर पर खेलकूद का आयोजन होगा। इसके साथ ही स्थानीय लोक, साहित्य, कला संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने युवा उत्सव की तैयारी करने के निर्देश दिए।  उन्होंने नरवा योजना की समीक्षा करते कहा कि जिन स्थानों पर नरवा सुधार कार्य हुए हैं, वहां सर्वे किया जाए। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है। 14 एवं 21 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। मतदाता जागरूक होकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे और सुधार कार्य करें।

जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि बढ़ाई गई है। सभी नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनाएं, पंचायतों में इसके लिए मुनादी कराई जाए। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण कुमार वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी एसडीएम, जनपद सीईओ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्मय से जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news