राजनांदगांव

दिवंगत विधायक सिंह की निकली अस्थि कलश यात्रा
11-Nov-2021 5:19 PM
दिवंगत विधायक सिंह की निकली अस्थि कलश यात्रा

उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

गंडई , 11 नवंबर।  दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की अस्थि कलश यात्रा नियत समय में नर्मदा पहुंची, जहां श्रद्धासुमन अर्पित की गई। स्व. सिंह को लेकर वक्तव्य दिया गया। तत्पश्चात कलश यात्रा नर्मदा से रवाना होकर गंडई के लिए निकली। नर्मदा से गंडई के लिए कलश यात्रा के आगे बाईक से उनके समर्थकों की भीड़ चली और उनके पीछे कारों का काफिला, इस दौरान लोगों ने लगातार नारे लगाये कि देवव्रत बाबा अमर रहे।

काफिला जब गंडई पहुंची तो एक मार्केट में बड़ी संख्या में उनके समर्थक और अन्य दल के नेता व कार्यकर्ता और नगरवासियों ने अस्थि कलश पर फूल अर्पण कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते श्रद्धासुमन अपित की।

सभा में गणमान्य नागरिकों ने संबोधित करते श्री सिंह के जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अस्थि कलश यात्रा के दौरान विधायक स्व. श्री सिंह की बेटी ने अस्थि कलश को लेकर कार से ही लोगों को रैली के दौरान दर्शन कराए। इस दौरान लोगों की आंखें नम हो गई। नर्मदा से गंडई पहुंचने के दौरान लोगों ने जगह-जगह पर फूल अर्पण किए और श्रद्धांजलि दी ।

कार्यक्रम में गंडई सहित आसपास के ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।  उनके कट्टर समर्थक भूषणमणी झा, कृष्णा देवांगन, लियाकत अली खान, रवि रजक, असरफ खान, नितिन ठाकुर, निप्पू रजक, निशार खान, आकिब खान, मुज्जमिल खान, तब्बू,  विनोद नामदेव, रत्नेश कुलदीप, नंदकिशोर साहू, सुखनंदन चतुर्वेदी, संजय नामदेव सहित कांग्रेस और भाजपा से रमेश साहू, अयूब खान, बाके वर्मा, सुरेंद्र जयसवाल, रूखमणी देवांगन, क्रांति ताम्रकार, संजय अग्रवाल, जीवन दास रात्रे, हबीब खान, भिगेस यादव, चेतन देवांगन, सूरज नामदेव, सतीश सिंघानिया, ममता राजेश पाल, अमित टंडन, अमित मोटवानी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news