राजनांदगांव

राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने ली शपथ
12-Nov-2021 5:21 PM
राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर।
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनंादगांव में गत् दिनों रासेयो एवं इतिहास विभाग के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी के मार्गदर्शन में प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण शामिल हुए।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोनवानी ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई तथा सभा को संबोधित करते कहा कि विश्व में राष्ट्रीय एकता के लिए भारत सदियों से अग्रणी रहा है और आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में विश्वगुरू का उदाहरण स्थापित किया है, इसे बनाए रखना है। रासेयो अधिकारी डॉ. एसआर कन्नोजे ने सरदार पटेल के उपलब्धियों पर प्रकाश डालते भारतीय रियासतों के एकीकरण कर उसके गौरवपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया।

इतिहास विभाग के डॉ. फुलसो राजेश पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का परिचय, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान तथा स्वतंत्र भारत के नवराष्ट्र को स्थापित करने में एक गृहमंत्री के रूप में नरम एवं सक्त भूमिका का निर्वाह करते अलग-अलग 500 राज्यों को एकीकृत कर भारत के संघ में विलय करने में विद्ववता का परिचय दिया। अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. निर्मला उमरे ने कहा कि राज्य को समृद्धशाली बनाने में एकता आवश्यक है, इसका निर्वाह दृढ़ता के साथ सरदार पटेल के राजनीतिक सूझबूझ एवं कूटनीतिक कार्यों पर प्रकाश डाला। समाजशास्त्र विभाग से डॉ. एलिजाबेथ भगत ने कहा कि हमारा देश विविधता में एकता का प्रतीक है, इसका ज्वलंत उदाहरण सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता में किए गए योगदान से प्रतिद्वंतित होता है।

कार्यक्रम का संचालन  डॉ. एसआर कन्नोजे एवं आभार प्रदर्शन डॉ. फुलसो राजेश पटेल ने किया। कार्यक्रम में अधिकाधिक विद्यार्थी, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news