राजनांदगांव

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व विसंगतियों का करें विलोपन
13-Nov-2021 4:56 PM
मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व विसंगतियों का करें विलोपन

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक ली।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि निर्वाचक नामावली तैयार करने पुनरीक्षण के पहले यह सुनिश्चित करें कि कोई भी परिवार न छूटे एवं सभी पंजीकृत परिवार के सदस्य एक ही स्थान पर एक ही अनुभाग में रखे जाए। भाग एवं अनुभाग का युक्तियुक्तकरण इस प्रकार से हो कि मतदाता को मतदान केन्द्र में पहुंचने के लिए 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी या किसी प्राकृतिक बाधा का सामना न करना पड़े। मृत, स्थानांतरित, डबल प्रविष्टि का विलोपन शत-प्रतिशत फार्म-7 के माध्यम से किया जाए। मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाए।

डाटाबेस में छूटे हुए मतदाता एवं भावी मतदाताओं की प्रविष्टि सुनिश्चित किया जाना है। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व विसंगतियों का विलोपन, पतों का मानकीकरण, फोटो की गुणवत्ता की जांच के कार्य समय-सीमा निर्धारित कर किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिले में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं। 22 अक्टूबर 2021 की स्थिति में 1 हजार 520 मतदान केन्द्र हैं। जिले में 11 लाख 47 हजार 238 मतदाता हैं। जिसमें 5 लाख 73 हजार 499 पुरूष मतदाता तथा 5 लाख 73 हजार 734 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाता हैं।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान गहनता से की जाएगी। क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों के मतदान केन्द्रों की स्थित में परिवर्तन, प्रतिशत सत्यापन किया जाना है। ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं की संख्या शून्य हो, का विलोपन किया जाना है। आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है उनका युक्तियुक्तकरण किया जाकर नए मतदान केन्द्र की स्थापना की जानी है। मतदाता सूची एवं मतदाता फोटो परिचय पत्र में मतदाताओं के विवरण में एकरूपता होनी चाहिए। उन्होंने पते का मानकीकरण, दावा-आपत्ति की सूची का प्रदर्शन, दावा-आपत्तियों पर निर्णय, विलोपन की प्रक्रिया के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 1 नवंबर 2021 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला राजनांदगांव के कार्यालयों में प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति के निराकरण की कार्रवाई की जा रही है। बीएलओ नियुक्त करने के संबंध में, टोल फ्री 1950 के संबंध में, नामावली का एकीकरण, प्रपत्रों की उपलब्धता, मतदाता सूची प्रदाय के संबंध में चर्चा की।

इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रूपेश दुबे, महेन्द्र कुमार शर्मा, अक्षय शुक्ला, तरूण लटरवानी, अभिषेक चौबे, इलेक्शन सुपरवाईजर हरीश भाटिया उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news