राजनांदगांव

वाद-विवाद स्पर्धा में अंकिता ने मारी बाजी
13-Nov-2021 5:57 PM
वाद-विवाद स्पर्धा में अंकिता ने मारी बाजी

राजनांदगांव, 13 नवंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरुणा पलटा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. पलटा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते कहा कि मतदान सभी के लिए जरूरी है। एक जागरूक नागरिक के लिए आवश्यक है कि वो अपने मतों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने से देश विकास की ओर अग्रसर होगा। वर्तमान समय में महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ रही है। अत: निर्वाचन क्षेत्रों में भी उनकी भागीदारी बढऩी चाहिए।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.बीएन मेश्राम ने कहा कि लोकतंत्र की सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए, महिलाएं लोकतंत्र के लिए एक मजबूत आधार स्तंभ हो सकती है। आने वाले समय में हमें प्रयास करना होगा कि अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी हो।

स्वीप कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने प्रारंभ में सभी प्रतिभागियों को स्पर्धा के नियमों की जानकारी दी। डॉ. एसएम राय एवं डॉ. लालचंद सिन्हा ने भी प्रतिभागियों को आवश्यक टिप्स दिए। प्रतियोगिता में प्रथम दिग्विजय महाविद्यालय की अंकिता श्रीवास्तव व द्वितीय शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ की आकांक्षा सिंह तथा तृतीय शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव के एकलव्य कुमार ने प्राप्त किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छग शासन द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमश: 2500, 2000 एवं 1500 की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सीएल देवांगन एवं डॉ. नीलम तिवारी भी उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news