राजनांदगांव

सांगली-चिखली में बनेगी लाखों की सीसी सडक़
14-Nov-2021 4:55 PM
सांगली-चिखली में बनेगी लाखों की सीसी सडक़

खुज्जी विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 14 नवंबर।
ग्राम सांगली व चिखली में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत 19-19 लाख की सीसी सडक़ का निर्माण होगा। शुक्रवार को दोनों स्थानों में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। एक ही जगह 19-19 लाख की सडक़ की सौगात मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

शुक्रवार को विधायक श्रीमती साहू के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में चिखली व सांगली में 19-19 लाख की सीसी सडक़ निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम में दोनों ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच एवं कांग्रेस नेता विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

बताया गया कि सडक़ निर्माण लोक निर्माण विभाग के माध्यम से होगा और दोनों स्थानों में लगभग 5-5 सौ मीटर सीसी सडक़ बनेगी। भूमिपूजन समारोह का शुभारंभ पूजा-अर्चना से हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच व स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत गांवों को विकास की सौगात दिलाने पर विधायक श्रीमती साहू का आभार ज्ञापित किया।

 ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले जो भी वायदा किया वह मात्र तीन साल में आधे से ज्यादा पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कांग्रेस सरकार गांवों में स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत तक लोगों की सुविधा के लिए पक्की सडक़ का निर्माण कर रही है। उन्होंने विधायक का आभार जताते कहा कि इस योजना के तहत अंबागढ़ चौकी को एक करोड़ की राशि की मंजूरी दिलाई गई है। सभा का संचालन शिक्षक संतराम रामटेके व शिक्षक मुकेश शुक्ला ने किया। आभार ज्ञापन उपयंत्री केएस यादव व उपयंत्री श्री करभाल ने किया।

कार्यक्रम में बसंत मंडावी, मोहन मलगामे, पवन ठाकुर, प्रेमसिंह रावटे, केशव बसु,  मनोहर लाउत्रे, राजेन्द्र कुमार श्याम, मोतीलाल खोब्रागढ़े, ललित साहू सहित बड़ी संख्या में पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news