राजनांदगांव

कैम्पस चलो यात्रा का पोस्टर विमोचन
14-Nov-2021 5:39 PM
कैम्पस चलो यात्रा का पोस्टर विमोचन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी के मार्गदर्शन में कैम्प चलो यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया। केम्पस चलो यात्रा के राजनांदगांव में प्रभारी सुरेन्द्र बाघमारे, पलाश लिमेश ने कैम्पस चलो यात्रा की विस्तार से जानकारी छात्रो और एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं को दी।

श्री द्विवेदी ने कहा कि एनएसयूआई राजनीति सीढ़ी का पहला पड़ाव है। एनएसयूआई वो फैक्ट्री है, जो नेता तैयार करती है, लेकिन जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है, तब से लगातार छात्रों और युवाओं के अधिकार पर तलवार चलाने का कार्य मोदी सरकार कर रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाकर छात्रों में भ्रम पैदा कर रही है। लगातार महाविद्यालयों का निजीकरण तथा नई शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों को परेशान करने का कार्य मोदी सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एनएसयूआई के आह्वान पर प्रदेश एनएसयूआई द्वारा कैंपस चलो यात्रा का मुहिम चलाया जा रहा है। जिससे छात्रों को कैंपस चलो यात्रा की मुहिम से जोड़ा जाएगा और मोदी सरकार की नाकामियों को युवाओं के बीच लाया जाएगा। मोदी सरकार लगातार शिक्षण संस्थानों पर हमला कर रही है, जिसे बचाने के लिए कैम्पस चलो यात्रा का मुहिम चलाया जा रहा है।

यात्रा के प्रभारी पलाश लिमेश और सुरेंद्र वाघमारे ने कहा कि शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत कैंपस चलो यात्रा कैम्पेम प्रदेश के सभी महाविद्यालय में चलाई जा रही है। प्रत्येक कॉलेज के 10 छात्रों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव का प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक है, इसलिए निखिल द्विवेदी की उपस्थिति में कैंपस चलो यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया।

पोस्टर विमोचन के दौरान मुख्य रूप से विवेक बहादुर सिंह, सौरभ तिवारी, अमर झा, सुनील राय, शुभम शुक्ला, शायरा शेख, नेहा वैष्णव, भूमिका साहू, लोकेश भारती, मनीष कुमार, निखिल चौबे, मोहित कोचरे, रेहान रंगरेज, हर्ष साहू, रोबिन पाठक, हर्ष प्रजापति, जय चंद्रवंशी, शशांक डोंगरे, आरिन सोनी, मोंटी साहू, सूरज यादव, दुर्गेश यादव, पूर्वांश टेकाम,  दीपक सोनकर, युगल साहू, साहिल वर्मा, तुसार मंडावी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news