राजनांदगांव

जिले में 18 को कोविड टीकाकरण के लिए विशेष महाअभियान
16-Nov-2021 5:51 PM
जिले में 18 को कोविड टीकाकरण के लिए विशेष महाअभियान

एसडीएम, जनपद सीईओ एवं बीएमओ को तैयारी करने निर्देश

राजनांदगांव, 16 नवंबर। जिले में आगामी 18 नवंबर को कोविड टीकाकरण के लिए विशेष महाअभियान रहेगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस विशेष महाअभियान में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो अब तक टीका लगाने से छूट गए हैं, उन्हें लक्षित कर टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला कोविड -19 के प्रथम डोज के लिए लगभग 100 प्रतिशत सेचुरेशन के करीब है। सभी के मजबूत प्रयास से हम 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस गुरूवार को जिले में वैक्सीनेशन के विशेष महाअभियान को सफल बनाए।

कलेक्टर सिन्हा ने वैक्सीनेशन के लिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं बीएमओ को आपसी समन्वय से रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि सभी विकासखंडों में पर्याप्त वैक्सीन और सिरिंज उपलब्ध करा दिए गए हैं। 18 वर्ष से अधिक के हर व्यक्ति जो टीकाकरण से छूटे हुए हैं, उनकी सूची तैयार कर लक्षित ग्राम एवं परिवार का निर्धारण कर लें एवं इस हेतु टीम बनाकर टीकाकरण का कार्य करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news