राजनांदगांव

साल्हेवारा अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति, जताया आभार
16-Nov-2021 6:11 PM
साल्हेवारा अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति, जताया आभार

जिपं सदस्य पाल ने कलेक्टर के समक्ष रखी थी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 16 नवंबर।
साल्हेवारा स्थित सरकारी अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल ने गत् दिनों कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से निवेदन करते ध्यानाकर्षण कराया था, इस पर डॉक्टर की नियुक्ति की गई। एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति होने से  क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है, वहीं क्षेत्रवासियों ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पाल का आभार जताया।

ज्ञात हो कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा पदभार ग्रहण करने के पश्चात साल्हेवारा क्षेत्र के प्रवास पर थे। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पाल ने क्षेत्र की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराते साल्हेवारा स्थित सरकारी अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की थी। जिससे साल्हेवारा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके, क्योंकि साल्हेवारा की जनता के लिए छुईखदान स्थित स्वास्थ्य केंद्र और गंडई स्थित स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 40 किमी से अधिक है। ऐसे में इमरजेंसी मरीजों की जान चली जाती है। क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रखते एवं श्रीमती पाल की बातों को गंभीरता से लेते साल्हेवारा क्षेत्र में एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना बीते दिनों किया गया। यहां एमबीबीएस डॉ.प्रकाश वर्मा की पदस्थापना 8 अक्टूबर को किया गया। डॉ. वर्मा ने 21 अक्टूबर को पदभार ग्रहण किया।

मिली जानकारी के अनुसार गत् दिनों छुईखदान स्थित रेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी। वहीं जिला पंचायत  सदस्य श्रीमती पाल ने वनांचल के सभी स्वास्थ्य सेक्टरों में स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्टॉफ की कमी तथा दो साल से स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों के भविष्य अंधकार में होने की चिंता जाहिर की थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news