राजनांदगांव

मानपुर बंद से पुलिस आई दबाव में, एसआई और एएसआई लाइन हाजिर
17-Nov-2021 12:14 PM
मानपुर बंद से पुलिस आई दबाव में, एसआई और एएसआई लाइन हाजिर

   आंदोलनकारी थानेदारों को भी निलंबित करने उठा रहे आवाज    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
आबकारी महकमे के बेरियर में तैनात दो युवकों को पीटने और थाना में यातना दिए जाने के बाद मानपुर कस्बे के बंद होने से अब पुलिस दबाव में आ गई है। नतीजतन फौरी कार्रवाई करते हुए एसआई और एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आंदोलनकारी मदनवाड़ा और खडग़ांव थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने के लिए अब भी आवाज उठा रहे हैं। आबकारी विभाग के चेक पोस्ट में दो युवकों को बेरियर नहीं उठाने की वजह से थाना प्रभारियों के हाथों कथित रूप से मारपीट का शिकार होना पड़ा। इसके बाद थाने में भी रातभर युवकों को प्रताडि़त किए जाने से स्थिति आंदोलन में बदल गई।

इसी के विरोध में मानपुर कस्बा मंगलवार को चमाचम बंद रहा। व्यापारिक संगठनों ने आंदोलन को समर्थन देकर बंद को सफल बना दिया। जिसके चलते पुलिस को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा।  मिली जानकारी के मुताबिक आंदोलनकारियों को समझाने के लिए एएसपी पुप्लेश पात्रे भी पहुंचे, पर उनकी सलाह और समझाईश काम नहीं आई। बंद में शामिल लोगों ने एक स्वर में थाना प्रभारियों को निलंबित करने के बाद ही आंदोलन समाप्त करने की बात कही। जिसके चलते एसआई अजीत राजपूत और एएसआई गुलेश निषाद को लाइन अटैच कर दिया गया। हालांकि लाइन हाजिर किए जाने के बाद बंद को समाप्त कर दिया गया है, लेकिन व्यापारी और पीडि़त युवकों के परिजन थानेदारों पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाए हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक थानेदारों को 24 घंटे के भीतर नहीं हटाने की स्थिति में फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस बीच घटना के विरोध में मंगलवार को पूरे दिन मानपुर बंद रहा। व्यापारिक गतिविधियों के साथ अन्य कामकाज बंद रहे। इस संबंध में एएसपी पात्रे ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि एसआई और एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news