राजनांदगांव

बढ़ती महंगाई के खिलाफ विधायक ने बोला हल्ला
30-Nov-2021 4:38 PM
बढ़ती महंगाई के खिलाफ विधायक ने बोला हल्ला

कोटरा से गुंडरदेही तक निकाली जनजागरण पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 30 नवंबर।
बढ़ती महंगाई व केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा  रहे जनजागरण पदयात्रा अभियान के तहत खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्राम कोटरा से बांधाबाजार व गुंडरदेही तक पदयात्रा में मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई आसमान छूने लगी है। बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीवन मुश्किल हो गया है। गरीब परिवार की थाली से रोटी, दाल, तेल गायब हो गया है। शनिवार को विधायक श्रीमती साहू ने बांधाबाजार सेक्टर अंतर्गत ग्राम कोटरा से गुंडरदेही तक जनजागरण पदयात्रा की।  पदयात्रा में ब्लॉक प्रभारी रूबी गरचा, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने भी जनजागरण पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा का समापन ग्राम गुंडरदेही में सभा के बाद हुआ।

विधायक ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश का बेडा गर्क कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा व्यापारियों, उद्योपतियों व पूजीपतियों की पार्टी है। उन्हें मजदूर गरीब वर्ग तथा किसानों के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है। इसके कारण ही आम आदमी की  परेशानियां बढ़ गई है,पर मोदी सरकार को निम्न वर्ग एवं समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों से काई वास्ता नहीं है। ब्लॉक प्रभारी रूबी गरचा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।

पदयात्रा में मनीष बंसोड़, अविनाश कोमरे, मुकेशा सिन्हा, शंकर निषाद, बिसन देवांगन, शीतल भुआर्य, बसंत मंडावी, जसवंत साहू, सलीम खान, रामकिशन  खंडेलवाल, अजय अग्रवाल, विनोद डेहरिया, शमीमुद्दीन कुरैशी, छगन बंजारे, पिन्टू तिवारी, जनपद सदस्य खोमेन्द्री गांवरे, शेषवरी धुवे, बिटटु रब्बानी, अफसान खान, रामचरण सारथी, एल्डरमेन गोलू खान, प्रमोद ठलाल, रजिया बेगम, वैभव परिहार, पिन्टू साहू, ओमेश दुबे, बंटी बोरकर, देवनारायण नेताम, उदय प्रकाश यादव, आशादेवी गायकवाड, राजेन्द्र मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधायक ने किया भूमिपूजन
विधायक श्रीमती साहू ने कोटरा में मुख्य मार्ग के सामने यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए मंजूरी दी। और मौके में निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत कोटरा के सरपंच, उपसरपंच एवं पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सरपंच व पंचायत पदाधिारियों ने विधायक श्रीमती साहू से यात्री प्रतीक्षालय के अलावा मुलभूत सुविधाओं के विकास के लिए राशि की मांग की। विधायक ने भरेासा दिलाया कि वह बारी-बारी से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों के लिए राशि दिलाएगी। कोटरा के अलावा विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम गुंडरदेही में भी यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए विधायक निधि से मंजूरी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news