राजनांदगांव

अम्बेडकर के 6 दिसंबर परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा का पूरे राज्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
04-Dec-2021 1:52 PM
अम्बेडकर के 6 दिसंबर परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा का पूरे राज्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

राजनांदगांव, 4 दिसंबर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष, बस्तर संभाग प्रभारी पवन मेश्राम ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 6 दिसंबर को परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए संगठन ने श्री मेश्राम को प्रदेश प्रभारी बनाया है।

आयोजन के संबंध में शनिवार को स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रवार्ता में श्री मेश्राम ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मारकंडेय के निर्देश पर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को बूथ, मंडल व जिला स्तर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को पार्टी श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।  कार्यक्रम में पूर्व मंत्रीगण, वर्तमान  व पूर्व सांसदद्वय, वर्तमान व पूर्व विधायकद्वय, बुद्धजीवी, शिक्षाविद्, भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहकर बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन करते श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

श्री मेश्राम ने कहा कि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके निवास में हुआ, जैसे ही इस बात की जानकारी आम लोगों को हुई, उनके निवास स्थान पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस हुजूम को देखकर गांधी परिवार और कांग्रेस इतने जोर से हड़बड़ाई कि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को राजघाट में स्थान नहीं दिया। इसकी मुख्य वजह थी कि अगर डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब को राजघाट में स्थान दिया गया होता तो आज गांधी परिवार और कांग्रेस का कोई नामलेवा नहीं होता।

श्री मेश्राम ने कहा कि नेहरू, गांधी परिवार डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर का शुरू से ही विरोध करती रही। वो जानती थी कि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को राजघाट में स्थान दिया गया और डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर में समाधी बन गई तो गांधी खानदान का अस्तित्व खतरे में पड़ जाता। भाजपा देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को मान-सम्मान दिया। इसके ऐसे कई उदाहरण हैं। अभी वर्तमान में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र सरकार में 12 केंद्रीय मंत्री, 04 महामहिम राज्यपाल और 01 महामहिम राष्ट्रपति अनुसूचित जाति वर्ग से बनाकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को पंचतीर्थ का दर्जा देकर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पत्रकारवार्ता में अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष खुमान देशलहरा, संतोष मारकंडे, रविन्द्र रामटेके, दीपेश शेंडे, गंगादास बंजारे, योगेश बंजारे, साकेत रामटेके, मलिखम कोसरे समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news