बलौदा बाजार

जनता का पुलिस पर भरोसा बरकरार रखने काम में पारदर्शिता जरूरी- एसपी
05-Dec-2021 5:32 PM
जनता का पुलिस पर भरोसा बरकरार रखने काम में पारदर्शिता जरूरी- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 दिसंबर।
शनिवार को बलौदाबाजार-भाटापारा के नए एसपी दीपक झा ने पदभार ग्रहण  कर लिया।
जिले के नवनियुक्त एसपी दीपक झा ने कहा कि जनता का पुलिस पर भरोसा बरकरार रखने के लिए काम में पारदर्शिता जरूरी है। शिकायतों और घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने से लोगों को राहत मिलती है, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे। थाना प्रभारियों से उन्होंने प्रार्थी से अच्छा व्यवहार करने और शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने कहा। साथ ही जिले में जितने भी तरह के अवैध कारोबार हैं, उन पर शिकंजा कसा जाएगा।

भारतीय पुलिस सेवा के 2007 बैच के आईपीएस दीपक झा को आईके एलेसेला के स्थान पर जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। उन्होंने शनिवार दोपहर प्रभार लेने के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान निवृत्तमान एसपी आईके ऐलेसेला, एएसपी पीतांबर पटेल सहित जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।

इस दौरान एसपी झा ने थाना प्रभारियों को लंबित मामलों को निपटाने, शहरी क्षेत्र में बीट पुलिसिंग, जुआ, सट्टा और नशे के अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही थाना स्तर पर शिकायतों का निराकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर एसपी कार्यालय से निगरानी की जाएगी।

एक्टिव पुलिसिंग के माध्यम से रोकेंगे अपराध
नए एसपी ने कहा कि एक्टिव पुलिसिंग के माध्यम से अपराध रोकने के प्रयास किए जाएंगे, पुलिस की छवि को लेकर जितनी भी गलतफहमी है उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी। सभी कमियों को दूर कर जनता से सीधा वैचारिक संबंध स्थापित कर समस्या को सुलझाने पर काम किया जाएगा। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि अवैध शराब और सट्टा हर बडे शहर की समस्या बन गई है, इस कारोबार को रोकने को लेकर रणनीति बनाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news