बलौदा बाजार

बिजली तार के नीचे धान मिंजाई होने से लाईने हो रही बार-बार बंद
05-Dec-2021 5:58 PM
बिजली तार के नीचे धान मिंजाई होने से लाईने हो रही बार-बार बंद

लाईनों से दूर मिंजाई करने किसानों से अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 दिसंबर।
जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों द्वारा धान की मिंजाई का कार्य फिलहाल जोरों से चल रही है। यह कार्य थ्रेसर, हार्वेस्टर आदि मशीनों के जरिए किया जा रहा है,  जो कि विद्युत लाईनों के नीचे किया जाता है। जिसका पैरा मशीन की हवा से उपर उडक़र विद्युत लाईनों में उलझ जा रहा है। जिससे बार-बार विद्युत लाईने बंद हो रही हैं। इसके कारण दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में धान मिंजाई का कार्य लाईन के नीचे अथवा समीप यह कार्य न किया जाना चाहिए। अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग बलौदाबाजार एसके गजपाल ने किसानों से अपील की है कि विद्युत लाईन के नीचे मशीनों से धान की मिंजाई न करें ताकि बिजली की सतत् आपूर्ति बनी रहे और किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि बिजली लाईन में जो पैरा फंसे रहता है। रात में ठण्ड के कारण वातावरण से नमी को सोंख लेता है और लाईन बंद हो जाती है। रात में बिजली लाईनें गुल होने का फिलहाल यह प्रमुख कारण सामने आया है। एसके गजपाल एवं ईई बी.दीवान ने जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन से मुलाकात कर बार-बार बंद होने की स्थिति से अवगत कराया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news