बलौदा बाजार

कोरोना टीकाकरण महाअभियान 8 को, एक ही दिन में 1 लाख टीकाकरण का लक्ष्य
07-Dec-2021 5:19 PM
कोरोना टीकाकरण महाअभियान 8 को, एक ही दिन में 1 लाख टीकाकरण का लक्ष्य

हर घर दस्तक अभियान हेतु जिले में 549 बूथ निर्मित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 दिसंबर।
हर घर दस्तक टीकाकरण महाअभियान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। यह अभियान जिले में 8 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने  यहां आयोजित बैठक में ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तरीय तैयारियों की समीक्षा कर रणनीति को अंतिम स्वरूप प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि अभियान के अंतर्गत एक ही दिन में 1 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि आम जनता, समाज एवं जनप्रतिनिधियों में अभियान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले को प्रति विकासखंड 30-30 हजार के हिसाब से 1 लाख 80 हजार वैक्सीन कार्ड आवंटित कर दिया गया । इसके साथ ही वैक्सिन को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए कुल 763 वैक्सीन कैरियर उपलब्ध हैं । इनमें से बिलाईगढ़ को 102, कसडोल में 140, पलारी में 150, बलौदा बाजार में 157, सिमगा में 119 तथा भाटापारा में 95 वैक्सीन कैरियर नियुक्त किये गय हैं । साथ ही इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 549 बूथ निर्माण किए गए हैं, जिसमें बिलाईगढ़ में 102, कसडोल में 120, पलारी में 74, बलौदाबाजार में 100, सिमगा में 72 भाटापारा में 81 बूथ शामिल हैं। इसी कड़ी में उक्त विकासखण्डों में एईएफआई किट की मात्रा क्रमश: 102,130,100,100,100,85 उपलब्ध है। बूथ पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला एवं पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्टाफ नर्स की भी ड्यूटी लगा दी गई है ।

इसके अतिरिक्त मितानिनों द्वारा नारा लेखन, रैली द्वारा भी लोगों को जागरूक कर से टीका लगवाने की अपील की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news