बलौदा बाजार

कृषि भूमि में मुरुम की अवैध खुदाई
07-Dec-2021 6:15 PM
कृषि भूमि में मुरुम की अवैध खुदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 दिसंबर।
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में स्थित ग्राम पंचायत ठेलकी में प्रतिबंधित क्षेत्र नहर पार से महीनेभर से कृषि भूमि में खुलेआम मुरुम की अवैध खुदाई का मामला सामने आया है।

गांव वालों के अनुसार स्कूल के कृषि भूमि में गांव वालों की बिना अनुमति से मुरुम का उत्खनन कर ले जाया गया है और अब किसानों के खेत से अवैध उत्खनन कर सुबह सात से शाम छह बजे तक नहर पार उत्खनन किया जा रहा है।

उस स्थान पर गांव वाले किसानों को खेत से फसल एकत्र कर खलिहान तक लाने के लिए बैल गाड़ी चलाने और महिलाओं को गोबर के कंडे सुखाने में भी प्रतिबंधित किया जाता है तथा किसानों की अनुमति से अपने निजी कार्य के लिए उत्खनन करने पर पिछले साल तत्काल कार्रवाई की जा चुकी है, किंतु भारी भरकम ओवरलोड हाईवा मुरुम लेकर खुलेआम प्रतिबंधित क्षेत्र नहर पार से दिनदहाड़े परिवहन कर रहे हैं। जिस पर किसी भी तरह से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुरुम का अवैध उत्खनन वालों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

मामले में ठेलकी गांव के ही निवासी सिंचाई विभाग के अमीन पटवारी धनेश्वर निर्मलकर ने तीन दिसंबर को कहा कि टैक्स वसूली व विभागीय कार्य में व्यस्तता के कारण मुझे मालूम नहीं है, बाद में देखता हूं। पटवारी ने दूसरे दिन शनिवार 4 दिसंबर शाम को मोबाइल से संपर्क कर कहा कि पंचनामा की कार्रवाई कर लिया हूं, रविवार अवकाश होने के कारण 6 दिसंबर को अग्रिम कार्रवाई के लिए कार्यालय में उच्चाधिकारी के समक्ष पंचनामा रिपोर्ट प्रस्तुत करूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news