राजनांदगांव

गौशाला पिंजरा पोल ने किरायेदारों के तथ्यों को सिरे से किया खारिज
10-Dec-2021 12:19 PM
गौशाला पिंजरा पोल ने किरायेदारों के तथ्यों को सिरे से किया खारिज

राजनांदगांव, 10 दिसंबर। राजनांदगांव के व्यस्ततम व्यवसायिक स्थल पर निर्मित गौशाला के स्वामित्व के सुपर मार्केट के कुछ किरायेदारों द्वारा असत्य, बेबुनियाद एवं मनगढ़ंत तथ्यों का कथन करते हुए माननीय न्यायालय अपर जिला न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक कोर्ट), राजनांदगांव के समक्ष आवेदन पेश कर गौशाला प्रबंधन के विरूद्ध शिकायत की गई है। लगभग 45 वर्षों के किरायेदारों में महावीर स्टेशनरी रु.125/-, नरेन्द्र माखिजा रु.155/-, अशोक माखिजा दो दुकानें रु.90 एवं 155 रुपए,  गणपत सुराणा दो दुकानें प्रत्येक 125 रुपए, अरविंद सुराणा 100 रुपए, ललानी प्लेटिनम 100 रुपए, पींटू वाघेला 100 रुपए मासिक किराये पर काबिज है। गौशाला प्रबंधन द्वारा दुकानदारों के विरुद्ध किरायाशुदा दुकानों से निष्कासन हेतु माननीय न्यायालय भाड़ा नियंत्रक, राजनांदगांव के समक्ष लगभग 2 वर्ष पूर्व आवेदन पेश किया गया है, जो शीघ्र निर्णित होने की स्थिति में है। इस प्रकार मात्र अपनी स्वार्थ सिद्धी वर्ष एवं दुकानों से निष्कासन की कार्रवाई को रोकने हेतु गौशाला प्रबंधन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किरायेदारों द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष झूठी शिकायत की गई है। इसके पूर्व भी कुछ किरायेदारों द्वारा गौशाला प्रबंधन के विरुद्ध रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटीज छग में शिकायत की गई थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में रजिस्ट्रार द्वारा गौशाला प्रबंधन को नोटिस देकर दस्तावेज मांगे गए। गौशाला प्रबंधन द्वारा रजिस्ट्रार के प्रत्येक नोटिस का जवाब दिया गया है एवं मांगे गए सभी दस्तावेज प्रेषित किए गए हैं। प्रति वर्ष नियमित रुप से संस्था की लेखा पुस्तकों का ऑडिट कराया जाता है एवं प्रति वर्ष आडिट रिपोर्ट रजिस्ट्रॉर फर्म  एंड सोसायटीज छग को तथा छग गौसेवा आयोग को प्रेषित की जाती है। रजिस्ट्रार के समक्ष की गई शिकायत निष्प्रभावी होने तथा शिकायत के बावजूद दुकानों से निष्कासन की कार्यवाही बिना किसी रुकावट के जारी रहने के कारण तथा दुकानें रिक्त करने से संबंधित निर्णय होने की प्रबल संभावना को देखते अब किरायेदारों  द्वारा असत्य, बेबुनियाद एवं मनगढ़ंत तथ्यों का कथन करते हुए न्यायालय के समक्ष शिकायत की गई है।

गौशाला प्रबंधन को न्यायालय से अब तक कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जन सामानय को सही तथ्यों से अवगत कराने के उद्देश्य से उपर्युक्त जानकारी गौशाला प्रबंधन की ओर से मंत्री पुरूषोत्तम गांधी द्वारा दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news