राजनांदगांव

आकर्षक स्वरूप लेकर नए रूप में सर्वेश्वरदास हाईस्कूल
10-Dec-2021 12:23 PM
आकर्षक स्वरूप लेकर नए रूप में सर्वेश्वरदास हाईस्कूल

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनने से नए कलेवर में भवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 दिसंबर। शासन की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के अंतर्गत जिले में सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्कूल को विशेष स्वरूप में परिवर्तित किया गया है। स्कूल की साज-सज्जा, दीवारों पर उकेरे उम्दा पेंटिंग, हरियाली एवं यहां की रौनक देखते ही बनती है और एक अद्भूत नजारा दिखाई देता है। भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देने की मंशा के साथ प्रारंभ की गई शासन की यह योजना फलीभूत हो रही है, इसकी यह बानगी है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर स्कूल की दीवारों पर खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी अनूठी चित्रकारी से सजाया है। कलेक्टर सिन्हा की देखरेख एवं सतत मार्गदर्शन में यह संकल्पना धीरे-धीरे मूर्त स्वरूप ले सकी। स्कूल की दीवारों में छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति की अनोखी छंटा बिखरी दिखाई देती है। वहीं दूसरी ओर देश के पूर्व राष्ट्रपति तथा मिसाइल मैन भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम की प्रेरक तस्वीरें बच्चों के मन में खुशी भर देती है। यहां की दीवारें टेक्नोलॉजी ट्री एवं ज्ञान-विज्ञान की महत्वपूर्ण बातें विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करती है। स्कूल की पढ़ाई, परिसर की हरियाली और यहां का अध्ययनशील वातावरण मुग्ध करता है। स्कूल में एक समृद्ध लाइब्रेरी एवं लैब है। नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने लगातार स्कूल की मॉनिटरिंग की। उन्होंने बताया कि परिसर में पौधरोपण के साथ ही यहां की व्यवस्था के लिए नगर निगम की ओर से विशेष प्रयास किए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news